राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले: संकट में भी बने 5.69 लाख, दूर हुई समस्याएं
उत्तर प्रदेश में राशन वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्परेशन (BPCL) ने अपने सीएसआर मद से विभाग को 75,000 साबुन उपलब्ध करवाए।
लखनऊ। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की उससे कमजोर तबके के लोगों को खाद्दान्न का वितरण एक बहुत बड़ा काम है। इसके लिए ही उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन लोगों के पास लाल या सफेद कार्ड नहीं है उन्हें भी खाद्दान्न दिया जाएगा। सरकार की इस मुहिम में केंद्र सरकार के उपक्रम भी बढचढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
ये भी पढ़ें...अद्भुत खोज: मिला धरती जैसा एक और ग्रह, बस इतना ही है दूर
अंतयोदय कार्डधारकों, श्रमिकों एवं मज़दूरों के लिए वितरण निशुल्क
उत्तर प्रदेश में राशन वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्परेशन (BPCL) ने अपने सीएसआर मद से विभाग को 75,000 साबुन उपलब्ध करवाए।
संक्रमण से बचने के लिए इनका इस्तेमाल कोटेदारों द्वारा EPOS मशीन में वितरण से पूर्व एवं वितरण के बाद हाथ धुलाने के लिए किया जाएगा।
मई की प्रथम सामान्य वितरण साइकल (1-11 मई) में 3.279 करोड़ परिवारों के 13.6 करोड़ लोगों को 7.55 लाख मीट्रिक टन राशन दिया गया। कुल वितरण का क़रीब 95.91 प्रतिशत वितरण हुआ। अंतयोदय कार्डधारकों, श्रमिकों एवं मज़दूरों के लिए वितरण निशुल्क हो रहा है। कुल वितरण का 35% निशुल्क वितरण हुआ।
ये भी पढ़ें...अद्भुत खोज: मिला धरती जैसा एक और ग्रह, बस इतना ही है दूर
एक किलो साबुत चना दाल नि:शुल्क
आगामी 15 से 25 मई तक, प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क वितरण किया जाएगा जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल तथा प्रति परिवार राशन कार्ड पर एक किलो साबुत चना दाल नि:शुल्क दिया जाएगा।
करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 5.69 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए ताकि मनरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके।
दिव्यांग एवं निशक्त जनों तथा हाट्स्पाट में कम्प्लीट लाक्डाउन की स्थिति में राशन की होम डिलीवरी की जा रही है। 8552 दिव्यांग एवं निशक्त जनों के परिवारों को राशन की होम डिलीवरी की गई।
ये भी पढ़ें...बड़ी खबर: होम क्वारंटाइन में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस