पढ़ें बहराइच की आज की बड़ी ख़बरें
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व एडिप योजना के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।;
जीवन सहायक उपकरणों का होगा वितरण, यहां होगा मेगा शिविर का आयोजन
बहराइच: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड, कानपुर द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना विशेष के अन्तर्गत वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन को जीवन सहायक उपकरणों का वितरण किये जाने के उद्देश्य से महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच में 03 दिसम्बर 2019 को शिविर आयोजित किया जायेगा।
शिविर के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
ये भी देखें : गजब एमपी पुलिस! मृत अधिकारियों का यहां होता है ट्रांसफर, देते है ड्यूटी
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व एडिप योजना के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लाभार्थियों को सुगमतापूर्वक पण्डाल तक पहुॅचाये जाने की जिम्मेदारी सीडीपीओ चित्तौरा शिवचरण सैनी को सौंपी गयी है जिन्हें एनसीसी कैडेट्स का सहयोग प्राप्त होगा।
पण्डाल में आने वाले लाभार्थियों को दायीं व बायीं पंक्तियों में बैठाने की जिम्मेदारी सहायक निदेशक मत्स्य व जिला उद्यान अधिकारी की होगी। इन अधिकारियों की सहायता के लिए सीडीपीओ सदर, बलहा, हुजूरपुर व जरवल की ड्यूटी लगायी गयी है।
मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की होगी इनके सहयोग के लिए सीडीपीओ रिसिया व विशेश्वरगंज को नामित किया गया है। कार्यक्रम में पधारने वाले जनप्रतिनिधियों व अन्य अति विशिष्टजन का स्वागत व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौंपी गयी है। इन्हें जिला कृषि अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक शिवपुर का सहयोग प्राप्त होगा।
ये भी देखें : कांग्रेसियों ने की प्रज्ञा ठाकुर की बर्खास्तगी की मांग, निकाला पैदल मार्च
कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेन्स के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अजीत चन्द्रा व अग्निशमन व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सौंपी गयी है। मीडिया प्रभारी के रूप में जिला सूचना अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पानी टैंकर इत्यादि की व्यवस्था के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच व जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक उपकरण का वितरण किये जाने के उद्देश्य से लाभार्थियों को टोकन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी डूडा को सौंपी गयी है। लाभार्थियों के लिए लंच पैकेट इत्यादि की व्यवस्था के लिए पूर्ति निरीक्षक तेजवापुर को उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
ये भी देखें : इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन
कार्यक्रम स्थल तक आने वाली बसों के लिए रूट चार्ट तैयार करना व पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था के लिए एआरटीओ वीरेन्द्र सिंह, वाहन प्रभारियों से समन्वय बनाकर वाहनों का समय से विकास खण्डों से प्रस्थान तथा कार्यक्रम स्थल तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, सीडीपीओ मिहींपुरवा, एबीएसए कैसरगंज व हुजूरपुर की होगी जबकि शहर की यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन कार्य की जिम्मेदारी पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गयी है।
बाहर की दवा लिखने पर डीएम ने चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश
बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जचचन्द्र पाण्डेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का निरीक्षण किया। दवा वितरण काउण्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद तीमारदारों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व दवाओं के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कुछ मरीज़ों द्वारा बताया गया कि यहाॅ के चिकित्सक द्वारा बाहर से दवाएं लिखी गयी हैं। एक बुज़ुर्ग महिला के हाथ में पैसे देखकर जिलाधिकारी ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसका बेटा बाहर से दवा लेने गया है।
बुज़ुर्ग महिला के बेटे के लौटकर आने पर चिकित्सक विकास द्वारा बाहर से दवा लिखने की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.एन. जायसवाल को डाॅ. विकास के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मेडिकल स्टोर की भी जाॅच कर नियमानुसार कार्रवाई कराये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी चिकित्सकों को सचेत किया कि कोई भी चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिखेगा। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी पयागपुर बाबू राम भी मौजूद रहे।
ये भी देखें : इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी ख़बरें पढ़ें, एक क्लिक में
गुण्डा एक्ट के तहत 04 अपराधी हुए जिला बदर
बहराइच: जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा 04 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुरूमीत सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह, निवासी सिक्खनपुरवा, थाना रिसिया, फरमान पुत्र कादिर, निवासी धरिमापारा दाखिली बिराहिमपुर बेल्हौरा थाना कैसरगंज, सलीम पुत्र अलीबख्२ा निवासी इमामगंज दाखिली बसन्तापुर थाना खैरीघाट व राज कुमार यादव पुत्र मंगल प्रसाद निवासी २यामपुर नदौना, थाना कोतवाली देहात को 06 माह के जिला बदर किया गया है।
डीएम ने किया तहसील सदर व पयागपुर का आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के साथ तहसील सदर बहराइच एवं पयागपुर का औचक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत संचालित डाटा फीडिंग कार्य की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। श्री कुमार ने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के लिए आवश्यकतानुसार और कार्मिकों को लगा दिया जाय।
तहसीलों के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों से अब तक हुए फीडिंग कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि किसी प्रकार की पेन्डेन्सी पाये जाने पर सम्बन्धित लेखपालों को नोटिस जारी की जाय। उन्होंन निर्देश दिया कि फार्मों की फीडिंग तथा डाटा दुरूस्तीकरण कार्य में नाम, खाता संख्या, बैंक तथा आईएफएससी कोड इत्यादि को भरते समय पूरी सावधानी बरती जाय ताकि लाभार्थीं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने दोनों तहसीलों में कम्प्यूटर कक्षों व लेखागार का निरीक्षण कर फार्माें की फीडिंग तथा खसरा खतौनी आदि में आधार सीडिंग कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम सदर राम चन्द्र यादव व पयागपुर के बाबू राम मौजूद रहे।
ये भी देखें : सियाचिन में फिर बर्फीले तूफान का कहर, सेना के दो जवान शहीद
आधार सीडिंग कार्य के लिए कृषकों को भी प्रेरित की जाय: जिलाधिकारी
शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देशित किया कि अवशेष लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन का कार्य तत्काल पूर्ण कर लिया जाय। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 05 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। समीक्षा के पाया गया कि तहसील सदर में 197, पयागपुर में 14, महसी में 08, कैसरगंज में 137, नानपारा में 48 तथा मिहींपुरवा में 78 लाभार्थी किसानों का भौतिक सत्यापन कार्य अवशेष है।
पी.एफ.एम.एस. रिजेक्टेड डाटा संशोधन कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी तहसीलों को निर्देश दिया कि अवशेष डाटा के संशोधन का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैपिंग की त्रुटि के कारण ओवरलैप हो रहे डाटा का सम्बन्धित तहसील दुरूस्त कराकर संशोधन कार्य को तत्काल पूर्ण कराएं। श्री कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि जो डाटा अन्य तहसीलों से सम्बन्धित है उसे सम्बन्धित तहसीलों को उपलब्ध कराते हुए संशोधन कार्य को प्रत्येक दशा में तत्काल पूर्ण कराएं।
आधार सीडिंग कार्य की तहसीलवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि तहसीलों के अभिलेखागार में संरक्षित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के डाटा में लगे आधार कार्ड से सीडिंग का कार्य अधिक से अधिक कर्मचारियों को लगाकर युद्ध स्तर पर सम्पादित कराया जाय। साथ ही किसानों को भी प्रेरित किया जाये कि वह जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से भी अपना आधार सीडिंग कार्य करा लें।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय के साथ विशेष प्रयास के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाये। इस कार्य में किसी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जचचन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदारगण मौजूद रहे।
ये भी देखें : इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन
सीबीसी योजना के ऋण लाभार्थियों के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू
बहराइच: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से सी.बी.सी. अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले उद्यमियों/इकाईयों हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। एक मुश्त समाधान योजना के तहत जिन उद्यमियों/इकाईयों द्वारा सी.बी.सी. अन्तर्गत ऋण प्राप्त किया गया है और 14 अक्टूबर 2019 तक ऋण चुकता नहीं किया गया है, ऐसे उद्यमी व इकाईयाॅ एक मुश्त समाधान योजना के तहत 15 अक्टूबर 2019 तक के अवशेष मूल ऋण की धनराशि जमा कर ऋण मुक्त हो सकते हैं। एक मुश्त समाधान योजना 15 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच ने बताया कि मूलधन की धनराशि निर्धारित अवधि में जमा करने हेतु इच्छुक उद्यमी/इकाईयाॅ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी देखें : मिशन 2022: भाजपा ने अपनी पुरानी छवि को बदलने के लिए बनाया ये खास प्लान
सल्लू सांप के शल्क के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि एसएसबी की सूचना पर एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को समय लगभग साॅय 04ः45 बजे कण्डा बीट रेंज ककरहा निकट बंगालीपुरवा से एक व्यक्ति श्रीप्रकाश पुत्र अलगू मांझी आयु लगभग 32 वर्ष, निवासी मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को 05 अदद सल्लू साॅप के शल्क के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध वन अपराध संख्या 38/2019-20 अन्तर्गत धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 9/27/29/39/44/48बी/49/50/51/52 अन्तर्गत केस दर्ज किया गया है।
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि बरामदगी की कार्यवाही में वन दरोगा आलोक मणि तिवारी व राकेश कुमार गुप्ता, वन रक्षक अकील अहमद व प्रमोद कुमार तथा एसएसबी बीओपी चितलहवा टीम के एएसआई केशवानन्द शर्मा, एसआई/जीडी राजीव सिंह, एचसी/जीडी गिरदा सुरेश, सीटी/जीडी राघवेन्द्र शुक्ला शामिल रहे।
ये भी देखें : एएफटी बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को न्यायमूर्ति राजीव सिंह ने दिलाई शपथ
27 नवम्बर से प्रारम्भ हो गया है चिलवरिया चीनी मिल का पेराई सत्र
चीफ जनरल मैनेजर शिम्भावली शुगर्स लिमिटेड यूनिट चिलवरिया द्वारा जानकारी दी गयी है कि चीनी मिल के पेराई सत्र 2019-20 का 27 नवम्बर 2019 को साॅय 05ः00 बजे से शुभारम्भ कर दिया गया है।