यूपी में बंपर नौकरियां: 31 हजार 661 पदों पर भर्ती प्रक्रियां पूरी, जल्द होगी नियुक्ति

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीती 24 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि इस मामलें में सर्वोच्च न्यायालय में बीती 24 जुलाई को बहस पूरी हो गई थी और निर्णय सुरक्षित कर लिया गया था।

Update: 2020-10-12 08:28 GMT
यूपी में बंपर नौकरियां: 31 हजार 661 पदों पर भर्ती प्रक्रियां पूरी, जल्द होगी नियुक्ति

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के फैसले के मुताबिक 31 हजार 661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली है, अब जल्द ही इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 हजार 661 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला आवंटन सूची जारी कर दी है। इन चयनित शिक्षकों को मेरिट के मुताबिक नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे। हालांकि ये सभी नियुक्तियां सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अनुसार ही मान्य होगी और सभी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र में इसका उल्लेख भी किया जायेगा।

69 हजार शिक्षकों की भर्ती में कई बार आई रुकावटें

इससे पहले यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में बार-बार आ रही दिक्कतों को देखते हुए योगी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 37,339 पदों की भर्ती पर रोक के आदेश को देखते हुए शेष 31,661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का फैसला किया था। इसके साथ ही इस नियुक्ति प्रक्रिया को अभ्यर्थियों द्वारा चुनौती दिए जाने की संभावना को देखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद व लखनऊ खंडपीठ में कैविएट भी दाखिल की थी।

ये भी देखें: न्यायालय पहुंचे श्रीकृष्ण: मथुरा कोर्ट में दायर हुआ मुकदमा, आज ही सुनवाई की संभावना

सर्वोच्च न्यायालय में बीती 24 जुलाई को बहस पूरी हो गई थी

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीती 24 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि इस मामलें में सर्वोच्च न्यायालय में बीती 24 जुलाई को बहस पूरी हो गई थी और निर्णय सुरक्षित कर लिया गया था। राज्य में शिक्षकों की कमी और निकट भविष्य में स्कूल खोले जाने की स्थिति को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए 37 हजार 339 पदों को छोड़ कर शेष 31 हजार 661 पदों पर भर्ती किया जाना जरूरी है। इसलिए 69 हजार पदों में से 37 हजार 339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए छोड़ते हुए शेष 31 हजार 661 पदों पर भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया।

आरक्षण के मुताबिक ही जिलों का आवंटन

रेणुका कुमार ने आगे कहा था कि पूर्व में 69 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी और अभ्यर्थियों को जिलों में रिक्त पदों के अनुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए जिले भी आवंटित किए जा चुके है। इसलिए पूर्व में आवंटित जिले व आरक्षण के मुताबिक ही अब 31 हजार 661 पदों पर भर्ती के लिए उसी अनुपात में जिलों का आवंटन किया जाए।

ये भी देखें: जादू-टोने के शक में दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पूरी बात जानकर पुलिस के उड़े होश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News