नियुक्ति के बाद 7 लैब टेक्नीशियन ने नहीं की ज्वाइन, बहराइच में केस दर्ज
मेडिकल कॉलेज आउटसोर्स के माध्यम से आठ लैब टेक्नीशियन की तैनाती हुई । लेकिन इनमें से सात लोगों ने अपना पदभार नहीं ग्रहण किया।
बहराइचः मेडिकल कॉलेज आउटसोर्स के माध्यम से आठ लैब टेक्नीशियन की तैनाती हुई । लेकिन इनमें से सात लोगों ने अपना पदभार नहीं ग्रहण किया। जिसके बाद से परियोजना अधिकारी ने इन सातों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि उन सभी सातों अभ्यर्थियों के स्थान पर नए लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। जिन्होंने कार्य शुरू कर दिया है। मेडिकल कालेज में स्थित एल-२ फैसिलिटी में आउटसोर्स के माध्यम से आठ लैब टेक्नीशियन की गई थी। इनमें एक अभ्यर्थी ने पदभार ग्रहण कर लिया था। परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि दिव्यांश रंजन सुमन, अंकित कुमार श्रीवास्तव, इशान रितुराज, विजय कुमार मिश्रा, राहुल रावत, मनीष कुमार यादव और संदीप कुमार राजन कोविड एल-टू में नियुक्ति के बाद भी पदभार नहीं ग्रहण कर रहे थे। इस पर सभी के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
हालाकी परियोजना अधिकारी ने बताया कि इनके विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज करा दिया गया है। सभी के स्थान पर दूसरे लैब टेक्नीशियन की तैनाती कर दी गई है। सभी अस्पताल पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परियोजना अधिकारी की इस कार्रवाई से नियुक्त अभ्यर्थियों में हड़कंप है।