रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी पहुंची वाराणसी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण

Neeta Ambani : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची हैं, यहां उन्होंने बाबा विश्वानाथ के दर्शन किए और बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया।

Newstrack :  Network
Update:2024-06-24 22:30 IST

Neeta Ambani : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची हैं, यहां उन्होंने बाबा विश्वानाथ के दर्शन किए और बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि मैंने भगवान शिव की पूजा की। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान को अर्पित करने आई हूं। मैं 10 साल बाद यहां आई हूं। यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई।

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी शाम को करीब 5:30 बजे अपने चार्टर प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। यहां से सीधे वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची और बाबा विश्वनाथ का दर्शन और पूजन किया। उनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे। मीडिया से बातचीत करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर मैं वाराणसी आई हूं और बाबा काशी विश्वनाथ के चरणों में मैं उसे अर्पित करके उन्हें पहले आमंत्रण दिया। 


बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होनी है। अनंत अंबानी की शादी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ होगी। शादी समारोह का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। शादी की तैयारियां चल रहीं हैं, मेहमानों को ‘सेव द डेट’ निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है।

 3 दिन चलेंगे शादी के कार्यक्रम

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा। यह कार्यक्रम 12 जुलाई को शुरू होगा, जो 14 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन 12 जुलाई को विवाह होगा। इसके अगले दिन आर्शीवाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन रखा गया है। इन तीनों दिनों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी रखा गया है। पहले दिन इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड, दूसरे दिन इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड और तीसरे दिन इंडियन चिक ड्रेस कोड रखा गया है।

Tags:    

Similar News