लखनऊ: जल्द ही रेपर्टवा महोत्सव का होने वाला है आयोजन

Update: 2018-11-17 06:52 GMT

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नौवें रेपर्टवा महोत्सव का आयोजन होने वाला है। बता दें, रेपर्टवा कई वर्षो से लखनऊ में विभिन्न रंग कलाओं को प्रोत्साहन देता आया है। साल दर साल रेपर्टवा की कोशिश रही है कि लखनऊ को पहले से कुछ और बेहतर प्रस्तुत करें।

यह बगी पढ़ें: लखनऊ: बाइक रैली के लिए बड़ा हुजूम झूलेलाल पार्क पहुंचा, डिप्टी सीएम करेंगे शुरुआत

ऐसे में एक बार फिर इसी कोशिश के साथ रेपर्टवा महोत्सव भारत भर से रंगमच, संगीत और स्टैंड-अप कॉमेडी के 150 कलाकारों को लखनऊ बुला रहा है। इस दौरान पांच दिनों तक लखनऊ की जनता आप 20 बेहतरीन प्रस्तुतियां देख पाएगी।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: सबरीमाला कर्मा समिति ने केरल बंद बुलाया,बढ़ा बवाल

भारत के कुछ सबसे नामी निर्देशक, अभिनेता, बैंड और स्टैंड-अप कॉमेडियन 5 दिनों तक लखनऊ में जलवे बिखेरेंगे। हर साल की तरह इस बार भी रेपर्टवा जनता के लिए कुछ आश्चर्यजनक लाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव: बहन जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना है पार्टी का मिशन

Tags:    

Similar News