सरकार और मिल मालिकों की मिलीभगत से किसानों का हो रहा नुकसान-रोहित
युवा राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले से ही प्रदेश का किसान योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान था और...;
लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले से ही प्रदेश का किसान योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान था और वर्तमान समय में कुदरत के कहर ने उसकी खून पसीने से सिंची फसलों को नष्ट कर दिया जिससे किसान वर्ग की कमर टूट गयी है।
ये भी पढ़ें-तीन साल में भाजपा सरकार ने नहीं किए उंगली पर गिनाने लायक काम: शिवपाल यादव
हताशा और निराशा के साथ किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है लेकिन सरकार उदासीन रवैया अपनाये हुए है।
युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश सरकार और मिल मालिकों की मिलीभगत के चलते गन्ना किसानों का लगभग 15000 करोड रूपया बाकी है।
सरकार को किसानों के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं...
जिसमें 12000 करोड बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तथा 3000 करोड रूपये ब्याज शेष है। जबकि केन एक्ट के अनुसार 14 दिनों के अन्दर गन्ना भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन सरकार को किसानों के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस पर सरकार बेहद सख्त, ये नियम तोड़ने पर 91 हजार जुर्माना, होगी जेल
गन्ना किसानों के साथ छल किया...
प्रदेश सरकार ने मिल मालिकों के सामने घुटने टेकते हुये गन्ना किसानों के साथ छल किया है। जबकी इस वर्ष किसानों को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है। प्रदेश सरकार असमय बरसात व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की क्षतिपूर्ति देने में नाकाम साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के 10 दिन: क्या बचा पाएंगे सत्ता या BJP के इन विकल्पों से गिरेगी सरकार
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के दुख-दर्द को समझे और उनके बकाया गन्ना मूल्य का मय ब्याज का भुगतान करने के साथ-साथ सभी कर्जे माफ किये जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त हुई फसल का उचित मुआवजा भी सरकार अविलम्ब किसानों को दे।