Jayant Chaudhri ने वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman को लिया आड़े हाथ, महंगाई के बयान पर बवाल
जयंत चौधरी शामली जनपद के गांव सिलावर में पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान अंकुर तरार की शोक सभा में शामिल होने के लिए आए थे। जयंत ने कहा पेट्रोल डीजल खाद सब कुछ महंगा हो रहा है।;
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी केंद्रीय वित्त मंत्री के उस बयान की आलोचना की जहां उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर दिए गए सवाल के जवाब में कहा था कि महंगाई का असर अमीर वर्ग पर अधिक पड़ता है। जयंत चौधरी शामली जनपद के गांव सिलावर में पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान अंकुर तरार की शोक सभा में शामिल होने के लिए आए थे। जयंत ने कहा पेट्रोल डीजल खाद सब कुछ महंगा हो रहा है। गरीब का जीना मुश्किल है।