मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश ने ईसाईयों पर सीधा हमला बोला, तो मुसलमानों की नुमाइंदगी कर रहे नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। कहा, कि 'ऐसे नेता अपने धर्म को बदनाम कर रहे हैं।'
नेपाली संस्कृति परिषद की ओर से बृन्दावन में दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। छुआछूत रूपी पाप और धर्मांतरण रूपी हिंसा से देश और विश्व मुक्त हो इस विषय को लेकर संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए गए। संगोष्ठी के अंतिम सत्र में RSS के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने ईसाइयों पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया और कहा, कि 'चर्च तो महल में बदल गए लेकिन गरीब गरीब ही रहे।'
फिर तो श्रद्धांजलि देनी पड़ेगी
राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, कि 'राम ही खुदा है और खुदा ही राम।' असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या मुद्दे पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, कि 'उसने ( ओवैसी) तो ट्रिपल तलाक पर हिंदुस्तान में जेहाद खड़ा कर तूफान लाने की बात कही थी, लेकिन फेल हो गया। ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भड़काने वाले से ही आप इस्लाम मानते हैं तो फिर श्रद्धांजलि देनी पड़ेगी।'
ईसाइयत ने गरीबी, अशिक्षा का फायदा उठाया
इंद्रेश ने कहा, 'ईसाई चर्च से जो बात हुई थी। उसमें कुछ ने कहा, कि हम धर्मांतरण नहीं करा रहे। लेकिन कुछ ने कहा कि गरीब दुखी है वह हमारी सेवा से धर्म बदल रहा है। ईसाइयत ने थोड़ी गरीबी अशिक्षा और बेरोजगारी का लाभ उठाकर धर्मांतरण की कोशिश की है।'