Kumbh 2025: सनातन बोर्ड के गठन के समर्थन में उतरे साक्षी महाराज, महाकुंभ में बोले गठन के लिए सरकार से करेंगे बात
Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ सनातन एकता को मजबूत करने का एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। साधु संतो और अखाड़ों की तरफ से सनातन बोर्ड के गठन की आवाज को अब सियासी समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है।
Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के शुरू होने के पहले आयोजन के दौरान कुंभ क्षेत्र में साधु संतो के सियासी एजेंडे भी तय होना शुरू हो चुके हैं। अखाड़ों की प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सनातन बोर्ड के गठन के एजेंडे को भाजपा सांसद साक्षी महराज ने भी अपना समर्थन दिया है।
सनातन बोर्ड जरूरी ,गठन के लिए सरकार से करेंगे बात " साक्षी महराज"
प्रयागराज महाकुंभ सनातन एकता को मजबूत करने का एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। साधु संतो और अखाड़ों की तरफ से सनातन बोर्ड के गठन की आवाज को अब सियासी समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है। महाकुंभ पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महराज ने कहा है कि सनातन बोर्ड इस देश के लिए बहुत जरूरी है और इसके गठन के लिए वह सरकार से बात करने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन जिस तरह का होने जा रहा है वह एक नजीर होगी। मीडिया के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी महराज ने यह भी कहा है कि "कटेंगे तो बटेंगे" इस बार महाकुंभ में साधु संतों का मूल मंत्र बनने जा रहा है। सभी अखाड़ों की तरफ से इसे लेकर पूर्ण सहमति है।
अखाड़ा परिषद ने भी किया है समर्थन
प्रयागराज महाकुंभ का सनातनी एजेंडा संतों के सर चढ़कर बोल रहा है। महाकुंभ में अखाड़े में एक तरफ जहां सनातन बोर्ड के गठन की चर्चा है तो वहीं दूसरी तरफ सभी सनातनियों को एकजुट करने के लिए कटेंगे तो बटेंगे का उद्घोष गूंज रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पूरी पहले ही इस विषय पर साफ कर चुके हैं कि सनातन धर्म को एक मंच पर लाने के लिए महाकुंभ में धर्म संसद के अलावा ऐसे विभिन्न आयोजन किए जाएंगे जिसमें उनकी एकजुटता को बढ़ाई जा सके।
श्री निर्वाणी अणि अखाड़े के श्री महंत धर्मदास जी का कहना है कि कलियुग में संघे शक्ति ही मूल कथन है इसलिए अब सभी सनातनियों को इसे समझना होगा कि एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। सभी अखाड़ों में यह मूलमंत्र गूंज रहा है।