Azam Khan: सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी रहत देते हुए उनकी गिरफ़्तारी को रोक लगा दी है। आइये जानते हैं क्या है ये पूरा विवाद और मामला।;
Azam Khan (Image Credit-Social Media)
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 2007 के रामपुर के गंज थाने में दर्ज मुकदमे में आज़म खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। आइये जानते हैं क्या है यह पूरा मामला और कौन-कौन से विवादों में पहले भी घिरे रहे हैं सपा नेता।
सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली है। आपको बता दे जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया है। आइये जानते हैं क्या है ये पूरा मामला जिसमे सपा नेता की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी गई।
क्या है पूरा विवाद
आपको बता दे की सरकारी जमीन पर बने मकान को गिराने के आरोप में वादी अफसर खान ने सपा नेता आज़म खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही इस मामले में विवेचना के बाद अंतिम रिपोर्ट 2007 में ही आ गई थी। जो न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेंडिंग थी इसके बाद साल 2017 में वादी अफसर खान की मौत होने के बाद उनके बेटे जुल्फिकार खान ने 18 साल बाद साल 2024 में अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ प्रोस्टेट पिटीशन दाखिल किया। जिस पर मजिस्ट्रेट ने अग्रिम विवेचना का आदेश दिया।
सपा नेता आज़म खान ने इसी ऑर्डर के खिलाफ अग्रिम विवेचना को रोकने और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका भी दायर की। इस मामले में यांची आजम खान की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान अल्लाह और मोहम्मद खालिद ने उनका पक्ष रखा। वहीं सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने कई दलीलें पेश की हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आजम खान की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी।
पहले भी विवादों घिरे रह चुके हैं आजम खान
सपा नेता आज़म खान के लिए यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी वो कई मामलों के चलते विवादों में घिरे रह चुके हैं। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली थी जब डूंगरपुर मामले में आजम खान की जमानत मंजूर की गई थी। आपको बता दे डूंगरपुर मामले में आजम खान की जमानत मंजूर कर ली गई थी। दरअसल एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई थी वहीं इस मामले में आजम खान पर गाली गलौज, मारपीट, घर से बेघर करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे फिलहाल इस समय सपा नेता आज़म खान सीतापुर जेल में बंद है