आजम खान की बिगड़ी हालत, पाए गए हैं कोरोना संक्रमित, मेदांता हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
सीतापुर प्रशासन आजम खान को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) से सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई है। आजम खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीतापुर प्रशासन ने आजम खान को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट किया है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला को भी मेदांता में शिफ्ट किया गया है।
बीते एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में निरुद्ध हैं। सीतापुर जेल प्रशासन ने उनका कोविड टेस्ट कराया था। कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान समेत जेल में 13 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीती 1 मई को आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद से ही आजम खां की तबियत बिगड़ने लगी थी। जेल प्रशासन के मुताबिम आजम खां और उनके बेटे को सीतापुर सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।
सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां बीते 14 महीनों से सीतापुर जिला जेल में बंद हैं।