Sant Kabir Nagar News: बीजेपी नेता विनय कटियार का बड़ा बयान, कहा-संभल कांड के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार
Sant Kabir Nagar News: भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कटियार समाजवादी पार्टी पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि संभल में जो भी घटना हुई उसके लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है।;
फायर ब्रांड नेता विनय कटियार का बड़ा बयान- संभल कांड के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार (newstrack)
Sant Kabir Nagar News: जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने संभल की घटना के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। विनय कटियार ने मस्जिदों के सर्वे को लेकर कहा कि अभी तो राजनीति शुरू हुई है और अभी पूरी होनी बाकी है। विनय कटियार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी कहा है कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है वो ठीक नहीं है।
केंद्र सरकार पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान वो पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा सिंह के आवास पर पहुंचे और मीडिया से बात की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कटियार समाजवादी पार्टी पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि संभल में जो भी घटना हुई उसके लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एक धर्म विशेष की राजनीति करके समाजवादी पार्टी संभल में दंगे भड़का रही है।
विनय कटिहार ने कहा कि उनके तमाम लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, योगी जी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वो दंगे भड़काएंगे। देश में मस्जिदों के सर्वे के सवाल पर विनय कटिहार ने कहा कि अभी तो राजनीति शुरू हुई है, इसे पूरा करना है, समय आने पर इसे पूरा किया जाएगा। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता बीना कटिहार ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है वह ठीक नहीं है, प्रधानमंत्री पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, समाज के खिलाफ जो भी हिंसा बढ़ रही है, उसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्रवाई करेगी।