Sant Kabir Nagar News: चोरी के आरोप पर प्रधान प्रतिनिधि का पलटवार, DM ने जांच के दिए आदेश

Sant Kabir Nagar News: यह सड़क हमारे ग्राम पंचायत की है जो मौजूदा हालत में चलने लायक नहीं थी इसलिए उसको उखड़वाकर सही करा रहा था, ईंट कही गई नहीं है, सभी ईंट साइड में रखी गई है।

Report :  Amit Pandey
Update:2024-12-18 16:12 IST

Sant Kabir Nagar News 

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले की जिस सड़क के ईंटों की चोरी के आरोप में प्रधान प्रतिनिधि समेत कई लोगों पर नगर पंचायत हरिहरपुर के ईओ की तहरीर पर महुली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था उसी मामले खुद के ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने DM से शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

पूरे मामले पर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिस सड़क को नगर पंचायत हरिहरपुर अपनी सड़क बता रही है वह पूरी तरह से फर्जी है, प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह सड़क ग्राम पंचायत सुबखरी के अंतर्गत आती है जो कि बाढ़ आपदा के तहत नाथनगर ब्लॉक की तरफ से बनवाई गई थी। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट से खार खाए चेयरमैन और ईओ ने जलन बस उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से उनके और चेयरमैन के बीच विवाद चला आ रहा है, दोनो के बीच तमाम मुकदमे भी चल रहे है।

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बीते दिनों घर के सामने की जमीन के संबंध में कोर्ट में एक केस दाखिल किया था, कोर्ट में केस चलने के दौरान ही नगर पंचायत के जिम्मेदार उनके हिस्से की जमीन पर जब जबरन कब्जा करना चाहे तब मैने कोर्ट को इसकी जानकारी देते हुए EO, चेयरमैन, लेखपाल आदि पर कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट की कार्यवाही करा दी। जिससे लोग खार खाकर मेरे ऊपर सड़क की ईंट चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिए, यह सड़क हमारे ग्राम पंचायत की है जो मौजूदा हालत में चलने लायक नहीं थी इसलिए उसको उखड़वाकर सही करा रहा था, ईंट कही गई नहीं है, सभी ईंट साइड में रखी गई है।

वहीं पूरे मामले पर डीएम महेंद्र सिंह तवंर ने कहा कि प्रधान प्रतिनिधि के तरफ से उन्हें जो प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसकी जांच के लिए आदेश दे दिए गए है, इस मामले में जो भी मनबढी कर रहा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में मिले ईओ हरिहरपुर से जब पूरे मामले पर बात करने की कोशिश की गई तब उन्होंने कहा कि ईंट चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं जब उनसे कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Tags:    

Similar News