Santakbirnagar News: स्कूल में टीका लगाकर आना छात्र को पड़ा भारी, क्लास टीचर ने स्कूल से निकाला बाहर
Santakbirnagar News: मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।;
Santakbirnagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक विद्यालय में हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है जहां पर माथे पर टिका लगा कर गए छात्र को स्कूल से बाहर निकलने का मामला सामने आया है । मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही इस घटना के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ। आपको बता दे की पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि उसका बच्चा संत कबीर नगर जिले के ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पढ़ता है छात्र के पिता का आरोप है कि उसका बच्चा अपने माथे पर टीका लगाकर गया हुआ था
इसके बाद क्लास टीचर ने आपत्ति जताते हुए छात्र को स्कूल से बाहर कर दिया छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपने घर पहुंचा तो परिजनों से आप बीती बतायी । इसके बाद छात्र का पिता विद्यालय पर दूसरे दिन शिकायत लेकर पहुंचा तो प्रबंध तंत्र उसको धक्का देकर बाहर कर दिया । इसके बाद महुली थाना क्षेत्र लुतुहि गाव का रहने वाला पीड़ित राजकुमार डीएम कार्यालय पहुंच गया जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए पीड़ित ने विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पूरे मामले पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर शिकायती पत्र लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने की बात कही। लेकिन जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार मंच हिंदुओं को एकत्रित होने की बात कर रहे हैं वहीं एक हिंदू के स्कूल में इस तरीके के घटना घटित होने से पूरे जनपद में आक्रोश का माहौल है।