Sant Kabir Nagar News: आम के पेड़ की जड़ उखाड़ने को लेकर विवाद, बीचबचाव करने गए बुजुर्ग की मौत

Sant Kabir Nagar News: घटना की जानकारी होने के बाद 60 वर्षीय निर्मल चौधरी नाम का व्यक्ति बीचबचाव में आया तो विपक्षियों द्वारा उसे भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय 60 वर्षीय निर्मल की मौत हो गई।;

Report :  Amit Pandey
Update:2024-11-15 20:17 IST

Sant Kabir Nagar News 

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले नौहट गाव में आम की लकड़ी के जड़ को उखाड़ने को लेकर विवाद में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। घटना में जहां एक की दर्दनाक मौत हो गई, वही इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। वही पुलिस में इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले नौहट गांव का है, जहां दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था और आज शाम के 4:00 बजे सरकारी जमीन पर जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए जमीन का गड्ढा खोदा जा रहा था, जहां पर आम के पेड़ की जड़ निकली थी।गांव के निवासी यशवंत का आरोप है कि विपक्षी सरकारी जमीन से निकली लकड़ी को ले जा रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर वह उन्हें लकड़ी ले जाने से मना कर रहे थे। इसके बाद विपक्षियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनको गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

घटना की जानकारी होने के बाद 60 वर्षीय निर्मल चौधरी नाम का व्यक्ति बीचबचाव में आया तो विपक्षियों द्वारा उसे भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय 60 वर्षीय निर्मल की मौत हो गई।घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।

पूरे मामले पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पेड़ की जड़ के विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News