Sant kabir Nagar News: नवंबर माह 27 करोड़ की शराब गटक गए शराब के शौकीन, विभाग को हुआ फायदा
Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले में जिले में आबकारी विभाग ने छप्पड़ फाड़ कमाई करते हुए रिकॉर्ड कायम किया है। लग्न के महीने में देशी, विदेशी और बीयर की जर्बदस्त बिक्री ने विभाग को करोड़ों का लाभ कराया है।;
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर यूपी के संत कबीर नगर जिले में लग्न के सीजन में नवंबर माह में आबकारी विभाग को भारी मुनाफा हुआ नवंबर माह में जिले में देसी अंग्रेजी और बीयर मिलकर 27 करोड़ की शराब शौकीन गटक गए। संत कबीर नगर जिले में जिले में आबकारी विभाग ने छप्पड़ फाड़ कमाई करते हुए रिकॉर्ड कायम किया है। लग्न के महीने में देशी, विदेशी और बीयर की जर्बदस्त बिक्री ने विभाग को करोड़ों का लाभ कराया है। शादी विवाह यानी लग्न के महीने में शराब की खपत होना कोई नई बात नहीं है।
इस बार भी लग्न का खुमार पीने के शौकीनों के सिर चढ़ कर बोला। लगन के एक महीने यानी नवंबर माह में खरीदारों ने जमकर शराब खरीदी। इस दौरान जिले में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की देसी, विदेशी और बीयर की सेल हुई। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार की बिक्री ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
आंकड़ों के मुताबिक जिले में शराब के दीवानों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है । शराब के शौकीनों ने यहां पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुये महज 01 महीने यानी नवंबर माह में ही 27 करोड़ 04 लाख की शराब गटक डाली है। आपको बता दें कि जिले में अंग्रेजी शराब की 47, बीयर की 43 जबकि देशी शराब की 108 दुकानें है। इसके साथ ही जिले में 01 मॉडल शॉप और 01 बार भी संचालित हो रहा है। पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने भी बताया कि पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है, लग्न के महीने में शराब की बिक्री अत्यधिक हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल अंग्रेजी, देशी तथा बीयर की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।