Sant Kabir Nagar News: खेल मैदान की पैमाइश के लिए पहुंची टीम पर हमले को लेकर प्रशासन के खिलाफ लेखपालों का धरना

Sant Kabir Nagar News: जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हुए हमले और किडनैपिंग के मामले में पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित लेखपालों ने मुख्यालय तहसील में एक आवश्यक बैठक की।;

Report :  Amit Pandey
Update:2024-12-02 19:13 IST

Sant Kabir Nagar News ( Pic- Newstrack)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में गत 01 दिसंबर 2024 को जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हुए हमले और किडनैपिंग के मामले में पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित लेखपालों ने मुख्यालय तहसील में एक आवश्यक बैठक की। बैठक के बाद लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विवेक रंजन की अगुआई में लेखपालों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर को पत्र सौंप मामले में न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि बीते 01 दिसंबर को राजस्व टीम बखिरा थाना क्षेत्र के बढ़या बाबू में खेलकूद मैदान की पैमाईश करने गई थी।

टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी के बाबजूद गांव के दबंगों ने टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की, उन्हे अपमानजनक शब्द कहे। इतना ही नहीं दबंगों ने एक लेखपाल का किडनैप भी कर उसे बुरी तरह से मारा पीटा। इस मामले में राजस्व टीम की तहरीर पर 04 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होता न देख लेखपालों में नाराजगी चल रही थी जिसको लेकर आज खलीलाबाद तहसील सभागार में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई और फिर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पूरे मामले पर जिला अध्यक्ष विवेक रंजन ने बताया कि SDM साहब के आदेश पर राजस्व टीम पैमाईश करने गई थी।

पैमाइश के दौरान गांव के रहने वाले आकाश सिंह,ध्रुवचन्द सिंह आदि द्वारा कहा गया कि तुम लोग कौन होते हो पैमाइश करने वाले, जब एस०डी०एम० आएँगे तब पैमाइश होगी। इतना कहने के बाद वे लोग उग्र हो गए। विपरीत स्थिति को देख पैमाइश स्थगित कर टीम वापस लौटने लगी। परन्तु उन सभी की आक्रामकता गाली-गलौज में बदल गयी और फिर मारपीट शुरू कर दिए। राजस्व टीम में संजय कुमार तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ खलीलाबाद एवं सहयोगी लेखपाल दधीच पाल के साथ उन्होंने मार-पीट किया और संजय कुमार को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहृत कर लिया गया। दधीच पाल किसी तरह जान बचाकर निकले। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन चार में से तीन अभियुक्तों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर पुलिस मामले की लीपा पोती कर रही है।जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

समय समय पर लेखपालों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है, बीते दिनों धनघटा क्षेत्र के लेखपाल विनोद कुमार के साथ भी ऐसी घटना हो चुकी है। कार्य के दौरान ऐसी घटनाओं के होने से लेखपाल खुद को असुरक्षित पा रहे है, ऐसी हिंसक घटनाओं की रोकथाम और लेखपालों की सुरक्षा संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बखिरा के बढ़या बाबू की घटना पर यदि कठोर कार्रवाई नहीं होगी तो लेखपाल कार्य बहिष्कार भी करेंगे। इस दौरान जिला मंत्री प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार, उपमंत्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संप्रेक्षक कहकशा परवीन, पूर्व अध्यक्ष बुद्धिराम चौधरी, पूर्व तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य सभी लेखपाल मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News