Sant Kabir Nagar: खेत की जुताई करने गए युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत, शव गायब !
Sant Kabir Nagar News: मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काट रहे हैं। जिसके बाद घटनास्थल पर छह थाने की फोर्स तैनात की गई है ।;
Sant Kabir Nagar News: यूपी कर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामला संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंगेरा मंगेरा गांव का है, जहां खेत की जुताई करने गए एक युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। लेकिन घटनास्थल पर सिर्फ मांस के टुकड़े मिले। वही साथ में गया युवक भी देर शाम से नहीं लौटा। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काट रहे हैं। जिसके बाद घटनास्थल पर छह थाने की फोर्स तैनात की गई है ।
आपको बता दे कि बीते शाम रोटावेटर से खेत की जुताई करने गए दो व्यक्ति अभी तक लापता है। देर शाम दोनों जब अपने अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को इसकी चिंता हुई। आज सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना स्थल की जांच की तो मौके पर एक जोड़ी चप्पल और खून के छींटे दिखाई दिए। घटना स्थल का स्वयं एसपी सत्यजीत गुप्ता ने भी निरीक्षण किया।
सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बीते शाम गांव निवासी सच्चिदानंद के खेत की जुताई करने गांव के ही रहने वाले अतुल तिवारी और राम जन्म चौहान नाम के दो व्यक्ति गए थे। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है। एसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान खेत में से एक जोड़ी चप्पल मिला जिसकी पहचान करते हुए राम जन्म नाम के व्यक्ति के परिजनों ने ये आशंका जताई है कि अतुल तिवारी ने राम जन्म की हत्या की है।
एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में जहां गांव वालो से पूछताछ की जा रही है, वहीं गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ अगल बगल के खेतों में सर्च अभियान किया जा रहा है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस की 06 टीमें लगाई है।