Sant Kabir Nagar News: मसाज सेंटर पर पुलिस ने की छापेमारी, एक दर्जन से अधिक युवक युवतियों पुलिस की हिरासत में
Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले का है जहां खलीलाबाद के नेदुला चौराहे पर रोमानिया स्पा के नाम से करीब 6 महीने पहले मसाज सेंटर संचालित हो रहा था। शिकायत मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में मसाज सेंटर में अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था।;
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर में रोमानिया मसाज सेंटर पर पुलिस ने की छापेमारी हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस सभी को कोतवाली में ले जाकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी की इस घटना से संत कबीर नगर जिले के अन्य मसाज सेंटरों में हड़कंप मचा हुआ।
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां खलीलाबाद के नेदुला चौराहे पर रोमानिया स्पा नाम से करीब 6 माह पूर्व मसाज सेंटर संचालित हो रहा था। शिकायत थी कि मसाज सेंटर के आड़ में मसाज सेंटर में गोरख धंधा संचालित किया जा रहा है। इसी को लेकर आज सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मसाज सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मसाज सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में एक दर्जन से अधिक युवक और युवतियां को पुलिस ने पकड़ कर अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मसाज सेंटर के आड़ में गलत काम किया जा रहा था जिसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली खलीलाबाद में पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी घटना में पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है ।