Sant Kabir Nagar: देवरिया नासिर गांव की प्रधान ने बदल दी सूरत, केसरिया रंग में नहाया पूरा गांव

Sant Kabir Nagar: महिला प्रधान और उनके प्रतिनिधि मोहम्मद सुलेमान चौधरी की विकास परक सोच ने गांव की सूरत बदल डाली।

Report :  Amit Pandey
Update:2024-11-10 13:23 IST

देवरिया नासिर गांव की प्रधान ने बदल दी सूरत (न्यूजट्रैक)

Sant Kabir Nagar News: गांवों को डिजिटल बनाने की दिशा में चलाए जा रहे सरकारी प्रयास और योजनाएं अब परवान चढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की सोच अब धरातल में नजर आ रही है। ऐसा ही एक गांव उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आता है जहां सरकारी योजनाएं जहां धरातल पर उतरी है वहीं गांव के विकास के साथ पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया की मंशा भी सफल हो रही है। संतकबीरनगर जिले का यह गांव अब स्मार्ट विलेज बनने की राह पर बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रहा है जिसके पीछे की वजह बनी गांव की महिला प्रधान और उनके प्रतिनिधि की सोच। आइए देखते हैं एक खास रिपोर्ट!

कैमरे में कैद ये तस्वीरें जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावा के देवरिया नासिर गांव की है, जिसकी पहचान कभी एक बदहाल गांव के रूप में होती थी। ऊबड़ खाबड़ रास्ते, बजबजाती नालियां इस गांव की पहचान बन चुकी थी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल वहाब का यह गांव विकास से कोसो दूर था। लेकिन यहां की महिला प्रधान और उनके प्रतिनिधि मोहम्मद सुलेमान चौधरी की विकास परक सोच ने गांव की सूरत बदल डाली।


गांव की बदहाल सूरत को संवारने के लिए प्रधान प्रतिनिधि सुलेमान चौधरी ने गांव में सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों का जाल बिछाते हुए पक्की नालियों का जहां निर्माण कराया वहीं गांव के लोगों को डिजिटल पंचायत भवन की सौगात देकर उनकी तमाम समस्याओं का खात्मा किया, जिन कागजातों के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक के चक्कर काटने पड़ते थे वो कागजात उन्हें इसी पंचायत भवन से बड़े ही आसानी के साथ मिल जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने वाले प्रधान प्रतिनिधि सुलेमान चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मौलाना अब्दुल वहाब की याद में एक गेट का निर्माण भी कराया जो लोगों को राष्ट्र भक्ति की सीख भी देता है। इसके साथ ही पूरे गांव में लगे तिरंगा लाइट भी लोगों को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करता है।

गांव में लगे तिरंगा लाइट रात्रि के समय में गांव की शोभा में चार चांद लगा देते है। इसके अलावा प्रधान प्रतिनिधि सुलेमान ने पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस कराया, इन कैमरों की मॉनिटरिंग पंचायत भवन से ही की जाती हैं। महिला ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि सुलेमान के कामकाज से यहां के लोग भी खुश हैं। सरकारी योजनाओं वृद्धा विधवा पेंशन, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले यहां के ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुलेमान चौधरी की तारीफ करते नही थकते वहीं सभी जनकल्याण कारी योजनाएं चलाकर पात्रों को लाभ पहुंचाने वाले पीएम मोदी तथा सीएम योगी की सरकार को धन्यवाद दिए।

Tags:    

Similar News