Sant Kabir Nagar News: बधवा गांव में चोरों का तांडव, घर मे घुसकर नगदी और लाखों का जेवर लेकर फरार

Sant Kabir Nagar News: लाखों की नगदी और लाखों का जेवर लेकर मौके से फरार हो गए चोर। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।;

Report :  Amit Pandey
Update:2024-12-06 12:32 IST

घर मे घुसकर नगदी और लाखों का जेवर लेकर फरार   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले बधवा गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नगदी और लाखों का जेवर लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बजहा गांव में घटित हुई, जहां चोरों के गिरोह ने चोरी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के जग जाने से कर फायरिंग करते हुए एक गन्ने के खेत में घुस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया लेकिन चोर फरार होने में सफल रहे। फिलहाल अभी पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। चोरी की घटना की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

नगदी और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हुए चोर 

आपको बता दे कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के बधवा गांव का है, जहां परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव का पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद सोया हुआ था। इसी दौरान चोर घर में घुस गए और घर में रखे अलमारी और बक्से का ताला तोड़ते हुए नगदी और लाखों रुपए का जेवरात लेकर फरार हो गए। जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना लगी उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घर में चोरी का असफल प्रयास 

वहीं दूसरी घटना इसी गांव से सटे बजहा गांव निवासी धीरज चौधरी के घर में चोरी का असफल प्रयास किया गया लेकिन परिजन जग गए और चोरों का पीछा किया तो चोरों ने फायरिंग करते हुए एक गन्ने के खेत में घुस गए। इसके बाद से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए गन्ने के खेत को पूरी तरीके से घेर लिया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले पर बखिरा एसओ लालविहारी निषाद ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया चोरों की तलाश करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News