बच्चों की सेफ्टी के लिए स्कूल में जारी गाइडलाइन्स: अंजान व्यक्ति से न करें बात, संदिग्ध की दे सूचना

पिछले दिनों रेयान पब्लिक स्कूल गुरूग्राम में घटी दुखद घटना से आहत प्रधानाचार्यों ने विद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।विद्यार्थियों को निर्धारित समय से पहले न आने के साथ साथ और भी कई निर्देश दिए गए है। 

Update:2017-09-15 17:22 IST

मेरठ: पिछले दिनों रेयान पब्लिक स्कूल गुरूग्राम में घटी दुखद घटना से आहत प्रधानाचार्यों ने विद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।विद्यार्थियों को निर्धारित समय से पहले न आने के साथ साथ और भी कई निर्देश दिए गए है।

ये दिए निर्देश:

- शहर के दीवान पब्लिक स्कूल में बच्चों को सुरक्षा के निर्देश दिए गए है। जो माता-पिता बच्चों को स्वंय छोडने आते है, उन्हे हैलमेट का प्रयोग अवश्य करना है।

- आॅटो से आने वाले विद्यार्थियों को अपने ड्राइवर के विषय में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

-यदि आॅटो में निर्धारित सीमा से अधिक बच्चे आते हैं, तो माता-पिता को अपने बच्चों को उसमे नहीं भेजना ।

- विद्यालय में समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश पहले भी जारी किए गए है।

रोहिंग्या मामले में सुषमा ने हसीना से की बात, कहा-भारत है उनके साथ

- विद्यालय में आवश्यकता होने पर दो विद्यार्थी कक्षा से अध्यापक की अनुमति से ही टॉयलेट या मेडिकल रूम जाए।

- वहीं विद्यार्थियों से कहा गया है कि किसी अनजान व्यक्ति से बात न करें।

- किसी व्यक्ति को देखकर कुछ संदिग्ध प्रतीत हो तो उसकी सूचना अपने माता-पिता और अध्यापक को अवश्य दें।

- बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिभावक अपने वाहन गेट के सामने न लगाए।जिससे कि बच्चो को आने जाने में असुविधा न हो।

- माता-पिता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को अथोरिटी कार्ड और स्वयं की फोटो दिखाने पर ही बच्चे सौंपे जाऐंगे।

Similar News