School Closed: एक बार फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, यूपी के इन जिलों में 31 जनवरी तक स्कूल बंद
School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए चार जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
School Closed: जनवरी खत्म होने वाली है, लेकिन सर्दी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार 29 जनवरी को सुबह से ही भीषण कोहरा छाया हुआ है। इसीलिए, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार जिलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को सुबह दस बजे से तीन तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। सहारनपुर और मऊ में जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने ठंड एवं कोहरे की दृष्टिगत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया। उधर मऊ जिले में भी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक परिषदीय विद्यालयों सहित समस्त बोर्डों के विद्यालयों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इस दौरान परिषदीय स्कूलों में शिक्षक मौजूद रहकर विभागीय कामकाज करते रहेंगे।
ठंड से बच्चों और बुजर्गों को हो रही दिक्कत
इस भीषण ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजर्गों को रही है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे। धूप निकलने से कुछ राहत का अनुमान लगाया जा रहा है।