UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान
मिर्जापुर: तो हमारी मतपेटी अशुद्ध हो जाएगी
नगर विधानसभा से प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा ने किया नामांकन।पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, कि 'मोदी-योगी और हमारे काम के नाम पर वोट मिलेगा।' विधायक रत्नाकर मिश्रा ने यह भी कहा, जो भारत माता, प्रभु श्रीराम की जय बोलेगा, हमे उसी का वोट चाहिए, जो लोग उनकी जय नहीं बोलेंगे, उनका वोट नहीं चाहिए। अगर उन्होंने हमे अपना वोट दे दिया तो हमारी मतपेटी अशुद्ध हो जाएगी।
दोपहर एक बजे तक उत्तर प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में 39.07 प्रतिशत वोटिंग। सबसे ज्यादा सहारनपुर के वोटर्स में दिखा उत्साह।
सपा का आरोप- बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलती है
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। आरोप है, कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में 'कमल' यानी बीजेपी की पर्ची निकल रही है। साथ ही, आरोप लगाया कि बूथ संख्या- 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे। वहीं, सपा का कहना है कि बूथ संख्या- 403 पर मुस्लिम मतदाताओं को वापस भेजा जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है, कि 'आपके वोट डल चुके हैं।' समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।
'आजम खान को रिहा करा दीजिए मुख्यमंत्री जी'
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इमरान मसूद ने आज मतदान के बाद मीडिया से कहा, 'तब तो मैं योगी जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करूंगा कि आजम साहब को जेल से निकालें। हम उनके बहुत आभारी होंगे। वह कैसी बातें कर रहे हैं। आजम साहब को बिना किसी शर्म के उन्हें लूट का आरोपी बता रहे हैं। उन्होंने राजनीति को मजाक बना दिया है।' इमरान मसूद ने योगी आदित्यनाथ के के 80-20 प्रतिशत वाले बयान पर कहा, 'उन्होंने ये बात तो ठीक ही कही, लेकिन एक गलती कर दी। 80 प्रतिशत लोग हमारे (समाजवादी पार्टी) साथ हैं और 20 प्रतिशत उनके (बीजेपी) साथ।
योगी के इंटरव्यू पर ये बोलीं आजम खान की पत्नी
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया इंटरव्यू में सपा नेता आजम खान के जेल से बाहर न आने के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराने के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं, 'यह गलत है। मुख्यमंत्री योगी बहुत सी गलत बयानबाजी करते हैं। ये भी उनमें से एक है।
मुरादाबाद में ड्रोन से पहरेदारी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मुरादाबाद जिले में ड्रोन की मदद से निगरानी जारी है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया पूरी नजर बनाए हुए हैं। वो कहते हैं, 'हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र में निगरानी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए मुरादाबाद-बिजनौर में बंपर वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए मुरादाबाद-बिजनौर में बंपर वोटिंग हुई।
एक्टर दिशा पाटनी के माता-पिता ने डाला वोट
बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी और उनकी मां पदमा पाटनी ने आज वोटिंग की।
MLA नवाब जान और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने डाला वोट
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में सपा प्रत्याशी और विधायक नवाब जान ने आज मतदान किया। वहीं, बिलासपुर में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने भी अपना वोट डाला। शाहजहांपुर में कई बुजुर्गों ने भी मतदान किए।