UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-14 07:59 IST
Live Updates - Page 4
2022-02-14 06:50 GMT

संभल जिले में बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

संभल जिले में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को रोक कर उस पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी डंडों से लैस दबंगों ने हमला किया। बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

2022-02-14 06:49 GMT

संभल जिले में बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

संभल जिले में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को रोक कर उस पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी डंडों से लैस दबंगों ने हमला किया। बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

2022-02-14 06:49 GMT

संभल जिले में बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

संभल जिले में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को रोक कर उस पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी डंडों से लैस दबंगों ने हमला किया। बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

2022-02-14 06:44 GMT

सहारनपुर: इस गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

सहारनपुर जिले के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता डालने के लिए यहां नहीं पहुंचा है।

2022-02-14 06:42 GMT

उत्तर प्रदेश में में 23.03 प्रतिशत मतदान

-अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 प्रतिशत मतदान।

-बरेली में 11 बजे तक 20.68 फीसद वोटिंग।

-बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 फीसदी मतदान हुआ।

-बदायूं में 11 बजे तक 21.95 प्रतिशत वोट पड़े।

-मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.84 फीसद वोट पड़े।

-रामपुर में 11 बजे तक 21.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

-सहारनपुर में 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत वोट पड़े

-संभल जिले में 11:00 बजे तक 22.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

-शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग हुई

2022-02-14 06:37 GMT

अमरोहा : धनौरा विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब

बूथ संख्या- 369 पर ईवीएम मशीन खराब

धनौरा के अटारी मरीदपुर में ईवीएम खराब

लाइन में लगे मतदाताओं में भारी आक्रोश

मतदान के लिए दो घंटे बाद आने के लिए बोल रहे अधिकारी- मतदाता

2022-02-14 06:36 GMT

बरेली: बूथ संख्या- 426 और 429 पर ईवीएम मशीन खराब

-करीब एक घंटे से नहीं शुरू हो सका मतदान

-मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन

-कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब

-सहारनपुर: नकुड़ विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब

-बूथ संख्या- 75 पर ईवीएम मशीन खराब

-धर्म सिंह सैनी ने लगाए गंभीर आरोप

-सपा के लोगों को एजेंट नहीं बनने दिया जा रहा- धर्म सिंह सैनी

जिला प्रशासन चुनाव में भेदभाव कर रहा है।- सैनी

खराब मशीन तुरंत बदलवाए जिला प्रशासन- सैनी

2022-02-14 06:31 GMT

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान जारी है। हर धर्म, संप्रदाय के लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में newstrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी ने अपने कैमरे से लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबसूरत तस्वीरें हमारे पाठकों के लिए लेकर आए हैं। 













2022-02-14 06:15 GMT

नकवी बोले- 'कौन जेल में है, कौन रेल में यह कोर्ट तय करेगी'

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दनियापुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद मीडिया से बात की बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'रामपुर की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। आजम खान जेल में हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'कौन जेल में है, कौन रेल में यह कोर्ट तय करेगी।'

2022-02-14 06:11 GMT

55 विधानसभा में 11 बजे तक 23.03% वोटिंग मतदान



Tags:    

Similar News