Yogi Cabinet Oath: 3000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच आएँगे शाह, मोदी सीधे उतरेंगे इकाना स्टेडियम

यूपी में लगातार दूसरी बार बनने जा रही भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-22 09:46 IST

इकाना स्टेडियम (फोटो-सोशल मीडिया)

Yogi Cabinet Oath Ceremony Lucknow: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बनने जा रही भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। नई सरकार बनने के पहले विधायक दल की एक बैठक लोकभवन में 24 मार्च को होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।

इस बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर्यवेक्षक और रघुवरदास सहपर्यवेक्षक के तौ पर कल शाम लखनऊ पहुंच जाएगें। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फिर 25 मार्च की शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में योगी सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी की टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंच जाएगी। मंगलवार को ही एसपीजी की टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल जाएगी। कार्यक्रम से 48 घंटे पहले एसपीजी कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सीधे इकाना स्टेडियम के परिसर में उतरेंगे। जबकि पहले उनको डायल 112 के हेलीपैड पर उतरना था। जिन लोगों को केंद्र की सुरक्षा उपलब्ध नहीं है उन्हें लखनऊ पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। डीजीपी मुकुल गोयल ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रबंध का जायजा लिया। डीजीपी ने वहां हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

डीजीपी के साथ मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar), लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, डीजीपी के जीएसओ रवि जोसेफ लोक्कू समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 18 वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें हासिल की है। 1985 के बाद प्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता हासिल की है।

बतातें चलें कि शपथग्रहण समारोह के लिए 50 हजार लोगों को आने की संभावना है। आमंत्रण पत्र भेजने का काम शुरू हो चुका है। जिसमें  25 मार्च को लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के  शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया गया है।  

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री शामिल होगें।  इस समारोह को ऐतहासिक और भव्य बनाने के लिए विपक्ष के सारे बडे नेताओं को बुलाया गया है। इनमें

इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत बसपा प्रमुख मायावती आदि शामिल हैं।  शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही यहां पर 10 हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था भी की गई है।

Tags:    

Similar News