कातिल सेल्फी: 3 की डूबने से मौत, 2 घंटे तक स्टार्ट नहीं हुई बोट

Update: 2017-08-22 13:54 GMT

गोरखपुर: शहर के शंकर घाट पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बार फिर सेल्फी ने 3 लड़कों को मौत के मुहं में डाल दिया।

मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के हर्बटबंधा के शंकर घाट का है। यहाँ चार लड़के एक साथ सेल्फी ले रहे थे, कि अचानक एक के पैर का चप्पल पानी में गिर गया, और चप्पल बचाने के चक्कर में वो पानी में गिर गया, उसे बचाने के लिए दूसरे ने हाथ पकड़ा, और उसे बचाने के लिए तीसरे ने पकड़ना चाहा। लेकिन एक-एक करके सभी राप्ती में समाते चले गए, और देखते ही देखते सभी डूब गए। कुछ दूरी पर मौजूद इनमें से एक के भाई ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन वो नहीं मिले, थक हार कर वो बाहर आ गया।

पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस बल के साथ आए एसपी सिटी सिर्फ मूकदर्शक बने रहे, और 2 घंटे बाद जब पीएससी अपने बोट के साथ आई तो उसमें डीजल नहीं था, और फिर आधे घंटे बाद डीजल आया तो पता चला उसमें मोबिल भी नहीं था। इसके बाद घंटों बोट को स्टार्ट करने में लग गए। किसी तरह खोज शुरू हुई लेकिन सफलता हाथ न लगी।

ये भी देखें:गोरखपुर हादसा: CS ने CM योगी को सौंपी जांच रिपोर्ट, 6 के खिलाफ होगी FIR दर्ज

इसके बाद एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने एक शव को नदी से बाहर निकाला, जिसका नाम इरशाद था। तकरीबन 19 साल का ये लड़का यहीं का रहने वाला है, बाकी शवों की तलाश चल रही है।

एसपी सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है, कि सेल्फी के चक्कर में ये बच्चे डूबे हैं, और उनकी तलाश की जा रही है।

इस घटना से स्थानीय निवासी काफी नाराज हैं। उनके मुताबिक कंडम बोट के जरिए प्रशासन हमारी मदद कैसे कर सकती है, जबकि शहर बाढ़ से घिरा हुआ है। ऐसे में तो हम भगवान के भरोसे ही जीवित हैं।

Tags:    

Similar News