PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत, लोगों ने की सफाई
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के तमाम जिलों में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। इस दौरान तमाम जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया।;
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। देश के तमाम राज्यों में आज के दिन विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। भाजपा सहित अन्य संगठनों के लोग भी कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। प्रदेश के तमाम जिलों में इस अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य नेता व मंत्री इसका हिस्सा बने। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। लोगों ने सड़कों से लेकर कई अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया। रक्तदान शिविर भी लगाए गए। साथ ही महापुरुषों की मूर्तियां भी साफ की गईं। प्रदेश भर में हर्षो उल्लास से पीएम का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
Jalaun: जिला प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने की सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, प्रधानमंत्री आवास की बांटी चाबी
रिपोर्ट- अफसर हक
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की मौके पर प्रभारी मंत्री जालौन पहुंचे। वह पीएम के जन्मदिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण करने के बाद वह काशीराम कॉलोनी पहुंचे। जहां पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत करते हुए सफाई की। उसके बाद विकास भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर की चाबी बांटते हुए कहां की आज के दिन देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिन के रूप में मनाया जा रहा। हम सबके लिए गर्व की बात है। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, विधायक गण एवं जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Siddharthnagar: PM के जन्मदिन पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, चौराहे पर लगाई झाड़ू
रिपोर्ट- इंतजार हैदर
नगर पंचायत डुमरियागंज के मन्दिर चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन, स्वामी विवेकानन्द, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति व चौराहा पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन, स्वामी विवेकानन्द, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की धुलाई कर और मन्दिर चौराहे पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Banda News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट- ओम तिवारी
Banda News: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने फीता काटकर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। बांदा पहुंचने पर मंत्री ने नगर पालिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नए वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने अवस्थी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सफाई कर्मियों को पीपी किट वितरित कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में फल वितरित कर रक्त दान शिविर में रक्तदान भी किया।
इसीके साथ अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआएं की। जनपद के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बता दें कि जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलेगा ।
Kasganj News: जिला प्रभारी मंत्री का कासगंज दौरा, विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट- अजय चौहान
Kasganj News: प्रदेश सरकार से नियुक्त कासगंज जनपद के प्रभारी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज कासगंज पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के हाल चाल जानने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, जल निकासी, पीने के पानी की व्यवस्था को देखने के उपरांत भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना। उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का मरीजों ने सकारात्मक जबाब दिया और कहा कि व्यवस्था से वो संतुष्ट हैं।
वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर जनपद में चलाई जा रही विभिन्न क्रियाओं के बारे में बताते हुए मीडिया से कहा कि पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज कासगंज जनपद में संचालित हो रही योजनाओं के क्रियान्वयन को मेरे द्वारा जांचा परखा गया है।
आमजनमानस को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में प्रशासन से मीटिंग कर जानकारी ली गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा काम मोदी जी ने किया है जो चुनाव के दौरान वायदा किया था कि देश में 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को 5 लाख तक चिकित्सा सुविधा को मुफ्त कर दिया गया है। चाहे उन बुजुर्गों की आय किसी भी स्लैब का क्यों न हो। एक बहुत बड़ी घोषणा है।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार को मुफ्त राशन देना। सोलर प्लांट पर छूट, इतनी लाभकारी योजनाओं को मोदी जी ने लागू किया है जिससे आमजन के हर वर्ग को लाभान्वित करने का काम मोदी जी कर रहे हैं।
उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। आज से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में जन्मदिन को मनाया जायेगा। आज भाजपा के युवा संगठन ने रक्तदान शिविर लगाकर मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की गई। जनपद प्रभारी होने के नाते मैं यहां लगातार निरीक्षण करता रहूंगा और आमजन को मिलने वाली लाभदायक योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त रखते हुए लाभान्वित कराऊंगा।
Hardoi News: हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरुण, कई योजनाओं में की शिरकत, गड्डों के सवाल पर साधी चुप्पी
रिपोर्ट- पुलकित शर्मा
Hardoi News: हरदोई में आज सुबह लगभग 11:00 बजे प्रभारी मंत्री असीम अरुण का आगमन हुआ। हरदोई जिले का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनका यह पहला जनपद दौरा है। प्रभारी मंत्री असीम अरुण हरदोई में विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। प्रभारी मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया इसके साथ ही शहर के नघेटा रोड स्थित आरआर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे।
जनपद के प्रभारी मंत्री ने आर आर इंटर कॉलेज में फीता काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए देश हित कार्यों की प्रदर्शनी को देखा और जमकर सरहाना की। हालांकि इस दौरान प्रभारी मंत्री हरदोई की खस्ताहाल सड़कों के पूछे गए सवाल पर बचते नजर आए। प्रभारी मंत्री ने शहर में गड्ढों पर चुप्पी साध गए और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जमकर बखान कर गए।
प्रदर्शनी की जमकर की तारीफ़
आरआर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में उनके द्वारा किए गए देश हीत कार्य के विषय में जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में एक पेड़ मां के नाम, शिक्षा का एक नया अध्याय, जल क्रांति, संविधान के अग्रदूत, अंतरिक्ष शक्ति जैसी कई प्रदर्शनी लगायी गई जिसमें हरदोई जनपद के लोगों को सभी जानकारियां पढ़ने को मिल रही थी। प्रदर्शनी से निकलने के बाद हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने पत्रकारों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की इसके साथ ही असीम अरुण ने कहा कि इस उपलक्ष में एक बहुत सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रधानमंत्री ने जो योगदान किया है देश के लिए विश्व के लिए उसे प्रदर्शनी में लगाया गया है। असीम अरुण ने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रेरणा के स्रोत हैं।हम सब मिलकर एक प्रण ले रहे हैं कि अगले 10 वर्षों में जो स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था उसके तहत प्रधानमंत्री हमको सब कुछ दे चुके हैं। कूड़ेदान भी दे चुके हैं कूड़े उठाने वाली मशीन भी दे चुके हैं। हम सबको मिलकर एक अंतिम काम करना है हर घर से गीला कूड़ा और सुख कूड़ा छाँटना है और छाँट कर के केवल कूड़ेदान में डालना है। डोर स्टेप कनेक्शन के जरिए कूड़ा देना है और पूरे देश को विशिष्ट रूप से हरदोई के प्रत्येक नगर को गांव को साफ़ और स्वच्छ करना है और इस पूरी प्रक्रिया में इतनी होशियारी से काम करना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना बना कर दी है कि यह कूड़ा नहीं कंचन बन जाएगा इस तरह से हमें आगे बढ़ाना है। अपने आप को स्वच्छ रखना है अपने शहर को स्वच्छ करना है और भी बहुत सारे कार्य करने हैं।
नघेटा पर विशाल गड्डों पर बोलने से बचे
जिस रास्ते से हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण आरआर इंटर कॉलेज पहुंचे थे उस रास्ते को बीती रात नगर पालिका के जिम्मेदारों ने कीचड़ पर सफेदी डालकर काम चला दिया। इस सवाल पर हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण बचते नजर आये।इस सवाल पर असीम अरुण ने चुप्पी साधी और सवाल को घुमा दिया। असीम अरुण ने कहा कि आज का जो भ्रमण है वह विशेष अवसर पर है। बाबा विश्वकर्मा की जयंती हम लोग मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी आज है आते ही प्रमुख अधिकारियों के साथ एक छोटी सी बैठक की थी और अनुरोध किया कि हम लोग मिलकर के हरदोई के विकास के लिए 10 ऐसी योजनाएं चिह्नित करें जिन पर हमको परिणाम अति शीघ्र देना है या किसी वजह से यह योजना कहीं रुकी हुई है। प्रभारी मंत्री के रूप में दायित्व है दिल्ली से लेकर लखनऊ तक अगर वह काम तेजी से करना है तो वह करो और जमीन पर भी उसको तेजी से लाया जाए। हम और आप मिलकर के ऐसे एजेंडा चिन्हित करेंगे। कम से कम 10 एजेंडा चिन्हित करेंगे जिस पर तेजी से आगे बढ़ाना है।इसके अलावा हम सबको मिल कर के जैसा योगी आदित्यनाथ की तरह भ्रष्टाचार पर एक और बड़ा प्रहार करना है ।
योगी आदित्यनाथ ने 244000 सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया था क्योंकि उन्होंने अपना वार्षिक संपत्ति का जो ब्योरा देना होता है वह नहीं दिया था। यह कड़े कदम योगी आदित्यनाथ उठा सकते हैं क्योंकि मोदी ने कहा है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा भ्रष्टाचार जो बचा हुआ है।विशेष कर अनुभव हो रहा है निचले स्तर पर जो भ्रष्टाचार मचा हुआ है उस पर हम सबको मिलकर एक बड़ा प्रहार करना है एक और स्वच्छता अभियान यही है।
Bahraich News: पीएम मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र
Bahraich News: आज मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने पूरे जनपद में सेवा पखवाड़ा के रूप में शुरूआत किया है। पार्टी ने जिले में स्वच्छता अभियान चलाया और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिला भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं। भाजपाईयों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय की अध्यक्षता में जिला भाजपाई प्रातः काल 11:00 बहराइच जिला अस्पताल में युवा मोर्चा के संयोजक अरुडेन्द्र सिंह अंकित के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया । इस दौरान बहराइच भाजपा सांसद डा आनंद गोड ने सेवा पाखवाडे के अन्तर्गत अस्पताल में मरीजों और तामीर दारों को फल वितरण किया गया। इसके बाद जिला हॉस्पिटल आयुर्वेद यूनानी चिकित्सालय स्थिति विकास भवन के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडेय समेत जिला के पदाधिकारीगणों ने झाडू लगाया गया।
इस अवसर पर पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक पांडेय, डॉक्टर वर्मा चिकित्सा अधिकारी द्वारा देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर अपनी रचनाएं पढ़ी गई। उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में दीप प्रचलित करके व महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर मंच संचालन जिला मंत्री भाजपा हेमा निगम ने किया। और इस दौरान उपस्थित बच्चों द्वारा मां सरस्वती का संगीत गायन प्रस्तुत किया गया ।तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश का प्रदेश तथा विश्व स्तर पर किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबकम त्रिपाठी द्वारा किया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारी व विद्यालय के बच्चों के द्वारा पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बताया कि 2014 में देश की जनता द्वारा पूर्ण बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था । उनके कार्यों से संतुष्ट होकर हमारे देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री आज मोदी को बनाया है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की देश व प्रदेश में सरकारी आई हैं तो वहां पर विकास दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ी को भी अपने देश को विकसित राष्ट्र 2040 तक बना बनाने के लिए आगे के चुनाव में गहनता से विचार करके अपना मत देना होगा , तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा। इसी क्रम में जिले के छोटी बेरिया मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ,विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ,सुषमा चौधरी ,राहुल राय, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हेंलाल लोधी, डॉक्टर जितेंद्र, पार्टी जिला मंत्री डॉक्टर डिंपल जैन ,हेमा निगम, सुनील श्रीवास्तव ,जिला मीडिया प्रभारी देवेंन्द्र कुमार मिश्र ,राजन सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा ,मनदीप वालिया, हरिश्चंद्र गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता, अखिलेश यादव गोले, सतीश सिंह, अजीत प्रताप सिंह ,प्रभात शुक्ला ,राम कृपाल मिश्रा ,अभिषेक गुप्ता ,कल्याण सिंह ,संजय सिंह ,धनंजय जयसवाल, बबलू सिंह, संतोष सिंह, मानवेंद्र सिंह, शिवानी कश्यप, पूजा कश्यप, कूंजा कश्यप, एकता जयसवाल, प्रियंका रावत तथा युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Kanpur Dehat News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मनाया पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन
रिपोर्ट- मनोज सिंह
Kanpur Dehat News: भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात जिला पंचायत भवन में जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने भाजपा पदाधिकारी एवं निषाद पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की। मोदी जी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी को बधाई दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आज हम सौभाग्यशाली हैं कि मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री कानपुर देहात का कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो विश्व के बारे में सोचते हैं। देश का विकास कैसे हो इस पर लगातार चिंतन एवं क्रियान्वयन चलता रहता है देश को विश्व गुरु बनाने अर्थव्यवस्था में मजबूत बनाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। मोदी जी पर्यावरण को पहली प्राथमिकता देते हैं। आज हम मोटे अनाज से दूर होते चले जा रहे हैं।
कानपुर नगर कानपुर देहात मोटे अनाज का हब रहा है। हमें फिर मोटे अनाज की तरफ लौटना होगा। विश्व आज मोटे अनाज को अपना रहा है आज विपक्षी पार्टी जातिवाद का कार्ड खेलकर प्रदेश को खोखला करने का प्रयास कर रही है। लेकिन उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। योगी सरकार 2027 में इससे ज्यादा बहुमत लेकर सरकार बनाएगी हम सभी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एवं जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा इस धरऊ गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। जिला पंचायत में जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिला प्रभारी अशोक राजपूत, राजेंद्र सिंह राजू , डॉक्टर सतीश शुक्ला, वंशलाल कटियार, राजेंद्र सिंह, चौहान श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक निर्मला शंखवार, रामजी मिश्रा, बृजेंद्र सिंह चौहान, सोने लाल निषाद, अशोक देवा निषाद, नीरज पांडे, विकास मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी बब्बन शर्मा विनय प्रताप सिंह आदि रहे।
Shravasti News: सेवा कार्य करके अधिकारियों और भाजपाइयों ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र
Shravasti News: आज मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया। जनपद में "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान 14 सितंबर से चल रहा है।इसी क्रम में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इसी दौरान देश के प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे जनप्रनिधियों एवं अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया। इसके बाद ग्राम पंचायत-टण्डवा महन्थ में निर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम पंचायत-कंजडवा में तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा ग्राम पंचायत-सरवनतारा को मॉडल ग्राम का वीडियो दिखाया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कुल 20 लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कुल 10 लाथार्थियों को आवास की चाबी एवं स्वीकृति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत दिवस के रूप में श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी क्रम में आज 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक जनपद के सभी नगरीय निकायों में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सराहनीय कदम है। इससे निश्चित ही देश को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो महात्मा गांधी को सच्ची श्रृद्धांजलि है। ’स्वच्छता ही सेवा’ एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाता है।
सदस्य विधान परिषद पद्मसेन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के परिकल्पना के अनुसार देश को स्वच्छ बनाने हेतु इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया है, जिससे जन आन्दोलन के रूप में सफाई अभियान चलाकर देश को स्वच्छ बनाया जा सके। सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का मूल आधार है। किसी भी समाज के लिए स्वच्छता सामाजिक रूप से भी आवश्यक है और स्वास्थ्य के लिए भी आवाश्यक है। इसलिए साफ-सफाई अपनाकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मंशानुसार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में "स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी। इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।
उन्होने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर मनाया जा रहा है। अभियान का वृहद संचालन करते हुए विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जाएंगी। जिसके तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, तक चलाया जाएगा। 17 सितम्बर, को श्रमदान-ब्लैक स्पाट (परम्परागत कचरा स्थल) समस्त ग्राम पंचायतों के चिन्हित स्थलों को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाना है। 19 सितम्बर, स्वच्छता ही सेवा हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। 20 सितम्बर, को एक पेड़ मॉ के नाम। 17 सितम्बर, से 01 अक्टूबर तक शैक्षिक तथा सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्रोत पर कचरें के पृथ्थकरण, पुर्नचक्रण तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरेक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थलो पर वृहद साफ-सफाई का आयोजन, सामुदायिक शौचालयों पर वृहद साफ-सफाई का आयोजन,रिपेन्टिंग,रिपेयरिंग, सभी एसबीएम-जी परिसम्मपत्तियों जैसे आरआरसी, कचरा एकत्रीकरण वाहन आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पंेन्टिग एवं रख-रखाव, 21 सितम्बर,को स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रन/मैराथन, स्वच्छता संदेश हेतु मानव श्रृंखला, 23 सितम्बर, को स्वच्छता ही सेवा-2024 थीम पर स्वच्छता प्रतियोगिता/कलॉ प्रदर्षनी,वॉल-पेंटिंग, 17 से 27 सितम्बर, को अपशिष्ट से कलॉ की स्थापना, 17 से 30 सितम्बर, तक स्वच्छता लक्ष्य इकाईयॉ (ब्समंदसपदमेे ज्ंतहमज न्दपजेद्ध पर सामूहिक श्रमदान एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से गांव, वार्ड और पड़ोस में स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान कर जनपद को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़कर देश को स्वच्छ बनाने में अपना श्रमदान करें। इसी क्रम में जिला भाजपाई ने विभिन्न सेवाकार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया।
सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आज संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिओम तिवारी की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कहा गया कि हम सब भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के निर्माण में मजबूत नींव रखने वाले एक सशक्त नेता है। ऐसे कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हम उनके दीर्घायु की कामना करते है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
सेवा पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा के अरुण पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, आयुष प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा शशिशंकर शर्मा बब्बू, रजनीश मिश्रा, विन्नु तिवारी, यज्ञराम मिश्र, संतोष पाठक, सर्वेश मिश्र, मनोज तिवारी व प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी एवं हरिगेन्द्र वर्मा सहित ग्राम प्रधान एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारीगण तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
Lakhimpur Kheri News: PM नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित आठ ने किया रक्तदान
रिपोर्ट- हिमांशु श्रीवास्तव
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार मोदी ने भी रक्तदान किया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीएमएस डॉ आरके कोहली ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान कर लोगों की जान बचाता है। ऐसे में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा आठ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है, जो कई लोगों की जान बचाएगा।
वहीं ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर रक्तदान करने का उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। ओबीसी मोर्चा और उसके सभी कार्यकर्ता और सदस्य भविष्य में भी रक्तदान करते रहेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील भी की। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके मिश्रा, लैब टेक्नीशियन महंत सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Aligarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अलीगढ़ वासियों को मिली 2860 आवास की सौगात
रिपोर्ट- लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार होता हुआ। नजर आरहा है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लोगों को तमाम तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया है। उड़ीसा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़ के ढाई हजार से ज्यादा लोगों को आवास योजना का लाभ दिया है। जिसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को देखने के लिए। अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दर्जनों लोगों के द्वारा प्रस्थान किया है। इस दौरान लाभार्थियों को चेक व आवास योजना का लाभ देते हुए। भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा आज के दिन को स्वर्णिम दिन बताया है। जिस दिन में लोग लाभान्वित हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नगर के मेयर प्रशांत सिंघल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर देश भर के लोगों को तमाम तरह की योजनाओं का लाभ मिला है। अलीगढ़ में भी 2860 से ज्यादा लोगों को आवास योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया है। साथ ही उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा एक सपना देखा गया था। जिसमें उनके द्वारा पक्के मकान में बैठकर माता बहने अपने घर पर गैस सिलेंडर पर रोटियां बनाएं धुएं की आफत को पीछे छोड़ते हुए। आगे बढ़े और डिजिटल इंडिया की ओर प्रवेश करें यह सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है।
उड़ीसा से सजीव प्रसारण में देश भर के लोगों को डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर लाने का दावा सफल हुआ है। साथ ही उनके द्वारा अलीगढ़ के हेरिटेज सेंटर में दी गई। सौगात को लेकर जब लाभार्थियों से बातचीत की गई। तो लाभार्थियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री को 100 वर्ष जीने की शुभकामनाएं दी हैं। लाभार्थी मीना देवी से जब बातचीत की गई। तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया।
अब कच्चे मकान में नहीं रहेंगे लोग, प्रधानमंत्री का सपना हुआ साकार
देश के प्रधानमंत्री के द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर जो सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें दिया है। उससे अब वह कच्चे मकान में नहीं रह रही। अब पक्के मकान में रह रही है। साथ ही गैस सिलेंडर से उनके द्वारा रोटियां बनाई जाती है। पेंशन का भी लाभ उनको मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही। योजना से वह लाभान्वित हो रही है। ईश्वर से वह दुआ करती है। देश के प्रधानमंत्री 100 वर्ष तक जिए।
पूरे मामले पर नगर आयुक्त विनोद कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। आज अलीगढ़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए। इस पखवाड़े को जमीनी पटल पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।
विनोद कुमार नगर आयुक्त अलीगढ़ के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही। महत्वाकांक्षी योजना आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दिए गए। मकानों को लेकर भी उनके द्वारा शुभकामनाएं दी हैं। नगर आयुक्त का कहना है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही। योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला आम जनता लाभान्वित हो रही है। और लोग प्रगति के पथ पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।