मुलायम से मिले बुखारी, कहा-सभी पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझा

Update:2016-05-19 16:27 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अहमद बुखारी के बीच गुरुवार को लखनऊ में बैठक हुई है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने मुलायम सिंह से उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। पिछले तीन महीनों में बुखारी और मुलायम के बीच यह दूसरी बैठक है।

बुखारी ने कहा

-मुलायम से मिलने के बाद बुखारी ने मुलायम सिंह से अपने वादे पूरे करने को कहा है।

-बुखारी ने कहा कि मुसलमानों को 18 परसेंट रिजर्वेशन दिलाने के लिए कुछ करिए।

-दोनों नेताओं ने 2-3 हफ्तों में फिर मिलने की बात की है।

मुसलमानों को कुछ नहीं मिला

-बाहर निकल कर बुखारी ने कहा झोली फैलाने से कुछ नहीं मिलता, हमें छीनना होगा।

-बुखारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल मुसलमानों को शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं।

-शाही इमाम ने कहा कि सभी पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझा।

-मुसलमान सभी को जिताते रहे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

-अहमद बुखारी ने कहा कि कांग्रेस ने पीछे से वार किए और बीजेपी सामने से करती है।

-यह मुल्क के लिए खतरनाक है।

-बता दें, कि बुखारी 3 महीने पहले भी मुलायम सिंह से मुलाकात कर चुके हैं।

-मुलायम और बुखारी के बीच बातचीत के दौरान सीएम अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह के घर पहुंचे।

-इस बातचीत के वक्त एमएलसी आशु मलिक भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News