आठ बच्चों की मौत के बाद जागा स्वस्थ्य विभाग, इलाज जारी
यूपी के शाहजहांपुर में बच्चो की मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले आठ दिनों में सात बच्चो की मौत के बाद आज एक और बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले आठ दिनों में सात बच्चो की मौत के बाद आज एक और बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
-आठ मौतों के बाद स्वास्थ विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुली। जिसके बाद सुबह से ही डॉक्टर की टीमगांव में कैंप लगा रही है।
- आठवें बच्चे की मौत डाक्टरों की मौजूदगी मे हुई थी।
- बुधवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जान गवाने वाले बच्चों के परिवारों से मिले और मदद का आश्वासन दिया ।
- साथ ही सीएमओ को गांव मे नजर बनाए रखने के आदेश दिए।
क्या है पूरा मामला ?
- जलालाबाद के मनोरथपुर सहोसदारी गांव मे बुखार से पिछले आठ दिन में अब तक आठ बच्चे अपनी जान गंवा चुके है।
- शिकायत के बावजूद स्वास्थ विभाग की टीम गांव नही पहुंची। लेकिन जब इस मामले को मीडिया ने दिखाया तो सीएमओ आरपी रावत ने एक टीम गांव भेजी जिसके बाद बच्चों का उपचार किया गया।
- वही बुधवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जब शाहजहांपुर पहुंचे तो मीडिया के सवाल फौरन वह गांव के लिए रवाना हो गए और पीड़ित परिवारों से मिलकर बिमारी के बारे मे बात की।
सीएमओ आरपी रावत का कहना है जांच मे पता चला है कि बच्चों की डिपथीरिया जैसी बिमारी से मौत हुई है। गांव के बाकी बच्चों के खून के सैंपल लिए गए है और साथ ही उनकी स्लाइड भी बनाई जा रही है। गांव मे डिप्टी सीएमओ लक्ष्मण सिंह की देखरेख मे टीम भेज दी गई है ।