शाहजहांपुर: चीनी मिल के निरीक्षण में मिली व्यापक खामियां, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

शाहजहांपुर के जिला अधिकारी(डीएम) अमृत त्रिपाठी ने आज चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते चीनी मिल और प्रशासनिक अधिकारियों मे हङकंप मचा गया।

Update:2018-12-01 18:16 IST

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के जिला अधिकारी(डीएम) अमृत त्रिपाठी ने आज चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते चीनी मिल और प्रशासनिक अधिकारियों मे हङकंप मचा गया। निरीक्षण के दौरान डीएम को चीनी मिल के बाहर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की लम्बी कतार देखने को मिली।

इस दौरान उनको चीनी मिल के अंदर एक ऐसी ट्राली मिली जिसके पास पर्ची नहीं थी। उसके बावजूद ट्राली चीनी मिल के अंदर पहुच गई। जिलाधिकारी ने इसे चीनी मिल की बड़ी लापरवाही मानते हुए गेट मैन पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर : छात्रा टीचर से करना चाहती थी शादी, मौत को लगाया गले

ये है पूरा मामला

डीएम अमृत त्रिपाठी शनिवार को जब चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंच तो अधिकारियों ने हडकंप मच गया। डीएम को देख चीनी मिल के जीएम वीके मालपानी भी गेट पर आ गए और उसके बाद वे डीएम को लेकर चीनी मिल के अंदर पहुंचे। जहां उनको गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली।

डीएम ने एक -एक करके सभी ट्राली वालों से बात की उसके बाद डीएम जब चीनी मिल के अंदर मौजूद एक ट्राली के पास पहुंचे तो उन्होंने ट्राली वाले से गन्ने की पर्ची मांगी। लेकिन उसके पास पर्ची नहीं थी। जबकि बगैर पर्ची के कोई ट्रैक्टर ट्राली चीनी मिल के अंदर नही जा सकती है। पर्ची न दिखाने पर डीएम का नाराज हो गये।

उन्होंने चीनी मिल के जीएम को कङी फटकार लगाई और मामले के जांच के आदेश दिए। इतना ही नहीं डीएम ने गेट मैन के उपर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग

इस मामले में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी का कहना है कि चीनी मिल के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। और साथ ही बगैर पर्ची के एक ट्रैक्टर ट्राली मिल के अंदर मिली है। उसके उपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और गेट मैन पर भी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...यूपी: शाहजहांपुर में सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर काटा बवाल

Tags:    

Similar News