शाहजहांपुर:एक रात में पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोचा, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

SP एस आनन्द के आदेश पर वांछित अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए गए थे। बीती रात थाना रौजा, मिर्जापुर, तिलहर, पुवायां और बंडा क्षेत्रों से 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Update:2021-02-03 15:58 IST
शाहजहांपुर:एक रात में पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोचा, भारी मात्रा में कारतूस बरामद (PC: social media)

शाहजहांपुर: क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस अलग अलग तरह के हथकंडे अपना रही है। एसपी एस आनन्द के आदेश पर 6 अलग अलग थाना क्षेत्रों से 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, लगातार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:गिरे राकेश टिकैत: अचानक से टूट गया महापंचायत का मंच, मच गई भगदड़

SP एस आनन्द के आदेश पर वांछित अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए गए थे

दरअसल SP एस आनन्द के आदेश पर वांछित अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए गए थे। बीती रात थाना रौजा, मिर्जापुर, तिलहर, पुवायां और बंडा क्षेत्रों से 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके उपर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज थे और ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। क्राईम कंट्रोल करने के लिए एसपी एस आनन्द के आदेश पर बीती रात वांछित अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए गए थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि, अपराधियों की धरपकड़ का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:कानपुर पुलिस को बिकरू कांड से मिली सबक, तैयार अपराधियों से निपटने के लिए

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि, अलग अलग थाना क्षेत्रों में 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। लगातार अपराधियों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा ।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News