पुलिस ने दो शातिर लुटेरों दबोचा , तमंचा-जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की
यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों ने 1 साल पहले मंडी के आढती से 8 लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस
शाहजहाँपुर: यूपी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों ने 1 साल पहले मंडी के आढती से 8 लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।मुठभेड़ के बाद पकड़े गए शातिर लुटेरों के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है।फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है ।
थाना जलालाबाद क्षेत्र का मामला है। यहां देर रात पुलिस टीम को इन बदमाशों के इलाके में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अरविंद और मनीष नाम के दोनों लुटेरों को घेर लिया। खुद को घिरता देख दोनों लुटेरों ने देसी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।20 मिनट तक चली पुलिस मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया। इन्हीं लुटेरों ने 1साल पहले जलालाबाद की मंडी के बाहर एक आढ़ती से 8 लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस आफिसर लोकेश कुमार के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लुटेरे बाईक से हाईवे पर जा रहे हैं।सूचना मिलते ही चेकिंग करना शुरू किया तो दोनो लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की इस दौरान करीब बीस मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग की गई जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल दोनो को जेल भेज दिया है।