पुलिस-बदमाशों में तड़ातड़ फायरिंग, शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
3 बाइकों पर सवार पांच युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुइ ।
शाहजहांपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 बाइकों पर सवाल 5 युवकों को रोकने की कोशिश की, युवकों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई ।जिसमें 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पूछताछ के बाद पता चला कि, पकड़े गए बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को भेज दिया है। वहीं फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
घटना थाना तिलहर क्षेत्र की है। पुलिस बीती रात चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सामने से आ रहे 3 बाइकों पर सवार पांच युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुइ ।जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मौका पाकर एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक हुई बरामद
पकड़े गए बदमाशों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो, पता चला कि बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है। उनके कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी तादाद में अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों को भेज दिया है। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने किया चारों बदमाशों को गिरफ्तार
एसपी ग्रामिण संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि, बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि एक फरार हो गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी तादाद में अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल चारों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट : आसिफ अली
ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।