शाहजहांपुर जेल में मौत: दो महीने से बंद था कैदी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कैदी की तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में जेल के ही अस्पताल भर्ती किया गया, जिसके बाद उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।;

Update:2021-02-07 23:31 IST

शाहजहांपुर। दिन भर कैदी की तबियत खराब होने के बाद अचानक रात में कैदी की तबियत बिगड़ गई। कैदी को आनन-फानन में जेल के ही अस्पताल भर्ती किया गया, जिसके बाद उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां कई डाक्टरों की टीम ने कैदी का उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान कैदी ने दम तोड़ दिया। वहीं जेल प्रशासन ने परिवार को सूचना दे दी है। डाक्टरों ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए माॅर्चरी में रखवा दिया है।

जेल में कैदी की मौत

दरअसल, जेल के अंदर पिछले 2 माह से धारा 307 के तहत रामौतार नाम का कैदी सजा काट रहा था। रविवार के दिन उसकी दिन भर हालत खराब रही, उसने जेल में ही अस्पताल से दवा भी ली थी, लेकिन अचानक रात देर शाम उसकी बैरक में हालत बिगड़ गई। अन्य कैदियों द्वारा जेल प्रशासन को सूचना दी गई,जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

दो महीने से था बंदी

आनन-फानन में उसको जेल के अंदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में कोई सुधार नही हो सका। उसके बाद कैदी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।यहां भी कई डाक्टरों ने कैदी का इलाज किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मृतक कैदी के परिवार को सूचना दे दी है। वहीं डाक्टरों ने भी कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए माॅर्चरी में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की पहाड़ियो में तबाही का मंजर, बर्फीले तूफान ने केदारनाथ त्रासदी दोहराई?

जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि, धारा 307 के तहत रामौतार नाम का कैदी पिछले 2 माह से बंद था। उसकी दिन में भी तबियत ठीक नही थी, उसने जेल के अंदर ही अस्पताल से दवा भी ली थी।लेकिन शाम के वक्त उसकी हालत बिगड़ गई। जिला में उसकी मौत हो गई है।

रिपोर्ट -आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News