Etawah News: जिला जेल का हालचाल जानने पहुंचे शिवपाल, शासन-प्रशासन पर साधा निशाना
Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कैदियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।;
Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कैदियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
कल गिर गई थी जिला कारागार में दीवार
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद कैदियों से बातचीत की। बताते चलें कि कल जिला कारागार मुख्य दीवार अचानक भरभराकर गिर गई थी। इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई, अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंच गए थे। जेल की गिरी हुई दीवार की मरम्मत का काम किया गया। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जिला कारागार में पहुंचे। जहां पर उन्होंने जेल में बंद कैदियों से बात कर उनके रहने की व्यवस्थाओं को देखा। उन्हें आश्वासन दिया कि अगर आपकी कोई भी परेशानी है तो उस परेशानी को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा।
Also Read
शिवपाल ने शासन-प्रशासन पर साधा निशाना
जिला कारागार का निरीक्षण के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला कारागार में कैदियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी जब उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो 2017 तक हमने जिला जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को देखते हुए नई जिला कारागार को बनवाया गया था। लेकिन हमारी सरकार जाने के बाद उस कारागार को अभी तक सरकार के द्वारा शुरू नहीं किया गया। इस वक्त जिला कारागार में बंद कैदी काफी परेशान हैं। सरकार को यह काम करना चाहिए कि कैदियों को जल्द से जल्द नई बनी तैयार खड़ी जिला जेल में कैदियों को शिफ्ट किया जाए। वहीं उन्होंने शासन प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि इस वक्त शासन-प्रशासन पूरा चाटुकारिता में लगा हुआ है। कैदियों की परेशानियों की तरह इनका कोई भी ध्यान नहीं है। शिवपाल ने कहा कि जब नई जेल बनी तैयार है तो पुरानी जेल में कैदियों को रखने का कोई औचित्य नहीं है।