चाचा-भतीजे की पार्टी का होगा गठबंधन! शिवपाल ने दिए संकेत

बताते चलें कि अभी हाल ही में चाचा- भतीजे यानि शिवपाल और अखिलेश यादव एक साथ नेता जी के घर पर दिखााई दिए थे जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे थे।

Update:2019-11-19 11:55 IST

इटावा: समाजवादी पार्टी और अखिलेश को लेकर चाचा शिवपाल के रुख नरम पड़ते दिख रहे हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि " हम चाहते है नेता जी के जन्मदिन (22 नवम्बर) पर परिवार में एकता बढ़ जाये तो अच्छा है|

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा, मुख्यमंत्री हमे तो बनना नही है, हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी, क्योंकि हमने बहुत लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया है हमारी विचारधारा भी समाजवादी है।

ये भी पढ़ें— अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना, कहा- सरकार ले रही दमन का सहारा

वहीं शिवपाल के इस बयान से अब सपा और प्रसपा के गठबंधन के संकेत साफतौर पर देखने को मिल रहा है। तो ये कहा जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। वहीं उन्नाव में किसानों के संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि कहाँ इस सरकार में किसानों को मुआवजे की जगह लाठी मिल रही है।

बताते चलें कि अभी हाल ही में चाचा- भतीजे यानि शिवपाल और अखिलेश यादव एक साथ नेता जी के घर पर दिखााई दिए थे जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें— अखिलेश ने क्यों कहा-धमकी देकर शांति कायम करना चाहती है भाजपा सरकार?

Tags:    

Similar News