Shravasti News: श्रावस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर अवैध शराब और 2 चाकू के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News: जिला के अलग-अलग थानों ने अभियान चलाकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 नाजायज चाकू के साथ आधा दर्जन आरोपियों को भेजा जेल ,183 वाहनों से मोटर अधिनियम से ई-चालान कर 2,13,000 रूपये का वसूला शमन शुल्क।;
Shravasti News: जिला के अलग-अलग थानों ने अभियान चलाकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 नाजायज चाकू के साथ आधा दर्जन आरोपियों को भेजा जेल ,183 वाहनों से मोटर अधिनियम से ई-चालान कर 2,13,000 रूपये का वसूला शमन शुल्क।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर मंगलवार को श्रावस्ती जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और दो नाजायज चाकू के साथ आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कादिर खा पुत्र हनीफ खा, निवासी महदेवा सलारपुर को 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद थाना सिरसिया पुलिस ने रामतीरथ पुत्र रघुनाथ उर्फ छोटे, निवासी तालभगोडा को 01 नाजायज चाकू के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इसी प्रकार, थाना मल्हीपुर पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में विरूप्रसाद पुत्र आशाराम, रामरूप पुत्र शिवप्रसाद और राधेश्याम उर्फ प्रधान पुत्र जोगीराम शामिल हैं। इन तीनों को क्रमशः 10-10 लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसी दौरान, थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने भी बलराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह, निवासी रजपुतिया को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया और उन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत जेल भेज दिया। इसके अलावा, जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने शांति भंग के मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया, जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 183 वाहनों का मोटर अधिनियम से ई-चालान किया गया और ₹2,13,000 का शमन शुल्क वसूला गया। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत, जनपद की सभी सातों थानों की पुलिस ने शाम को पैदल गश्त की और व्यापारियों व आम जनता से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।