Shravasti News: इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस व SSB जवानों ने की पैदल गश्त, 'नो मैन्स लैंड' का किया निरीक्षण

Shravasti News: आगामी 26 जनवरी और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर मंगलवार को इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व सीमा पार से अवैध गतिविधियों व तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवानों ने पुलिस के साथ सीमा पर पैदल गश्त की।;

Update:2025-01-21 19:16 IST
Shravasti News

Shravasti News: Police, SSB jawans patrol along Indo-Nepal border

  • whatsapp icon

Shravasti News: आगामी 26 जनवरी और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर मंगलवार को इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व सीमा पार से अवैध गतिविधियों व तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवानों ने पुलिस के साथ सीमा पर पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए सीमा पार की अवैध गतिविधियों पर दृष्टि रखने व इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों को देने की अपील की। गश्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया के निर्देशन में सिरसिया थाना पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त की।

इस पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज व पुलिस, एसएसबी ने सोनपथरी कैंप पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की तथा कैंप में लगे वॉच टावर से बॉर्डर एरिया की निगरानी की, और 'नो मैन्स लैंड' का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया। साथ ही सीमा पार नेपाल के गांवों और व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच भी की। साथ ही लोगों से नेपाल सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने, मादक पदार्थों, मानव व गो तस्करी को रोकने के बारे मे जागरूक करते हुए ऐसे मामलों की स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों को जानकारी देने की अपील की। जिससे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

थाना प्रभारियों ने की अपने इलाकों में गश्त

वहीं, मंगलवार को सभी थाना व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त की। इस दौरान व्यापारियों व आम लोगों से बातचीत भी की।अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। नाकों पर व्यक्तियों की सघन जांच और पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News