ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- केंद्र सरकार के साथ 14 अप्रैल को करेंगे पावर फॉर आॅल एग्रीमेंट
यूपी की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार (29 मार्च) को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार 2019 तक हर घर तक सस्ती बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार साल 2019 तक हर घर तक सस्ती बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए केंद्र सरकार के साथ लखनऊ में 14 अप्रैल को पावर फॉर आॅल एग्रीमेंट किया जाएगा। राज्य सरकार कि प्राथमिकता है कि हम समय से पहले संकल्प को पूरा कर सकें। यह बात यूपी की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार (29 मार्च) को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में कोई भी एरिया वीआईपी नहीं है। हम सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... UP: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा- काशी, अयोध्या, मथुरा और शक्तिपीठों को 24 घंटे मिलेगी बिजली
बंद चीनी मिलो को जल्द किया जाएगा चालू
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बंद चीनी मिलो को शुरू करने के लिए जल्द शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने नेशनल हाईवे को गति देने के लिए एनएचएआई से भी मुलाक़ात की है।
यह भी पढ़ें ... एन डी तिवारी से हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे CM योगी, एक-दूसरे को देख दोनों हुए भावुक
और क्या बोले श्रीकांत शर्मा?
-श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में बिजली से जुड़ी केंद्र की कई योजनाएं सुस्त पड़ी है।
-जिन्हें जल्द ही तेजी से पूरा किया जाएगा।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकना हमारी प्राथमिकता में है।