स्व. अष्टभुजा पाण्डेय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मौजूद रहे ये गणमान्य

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नसीम अहमद ने बताया कि स्व. अष्टभुजा पाण्डेय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव पिकौरा के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय कादिराबाद में ग्रहण किए।

Update:2020-11-21 19:30 IST
स्व. अष्टभुजा पाण्डेय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मौजूद रहे ये गणमान्य

सिद्धार्थनगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील डुमरियागंज के तत्वावधान में शनिवार को नगर पंचायत सभागार में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व. अष्टभुजा पाण्डेय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के पत्रकारगण, शिक्षक गण के अलावा राजनैतिक लोग भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

1970 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नसीम अहमद ने बताया कि स्व. अष्टभुजा पाण्डेय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव पिकौरा के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय कादिराबाद में ग्रहण किए। जिसके बाद सन् 1970 में मौलाना आजाद इंटर कालेज कादिराबाद से हाईस्कूल की परीक्षा पास की।

इसके बाद सन् 1972 में पीपुल्स इंटर कालेज डुमरियागंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1976 में बीटीसी कर अध्यापक के पद पर भनवापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रथमिक विद्यालय मलदा में प्रथम तैनाती हुई। 30 जून 1984 को प्राथमिक विद्यालय मलदा से प्राथमिक विद्यालय रठैना आ गए। यहां सेवा देने के बाद डुमरियागंज विद्यालय में चले गये। लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देते रहे।

ये भी देखें: शहीदों को भूला लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रतिमाओं को देख आपको भी आयेगा गुस्सा

लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए

शिक्षा जगत में बेहतर मुकाम हासिल करने के बाद स्व. पाण्डेय को तत्ककालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों 5 सितंबर 2012 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाजपा नेता अजय पाण्डेय ने कहा कि वह बहुत ही मिलनसार व व्ययहार कुशल व्यक्ति थे। लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। अटेवा जिला अध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय हम सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ।

कार्यक्रम को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक रबीन्द्र कुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सपा नेता घिसियावन यादव, अजय यादव, शिक्षक मिर्जा महबूब अहमद, नफीस अहमद, धर्मराज दुबे, दुर्गेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन असगर जमील रिजवी ने किया।

ये भी देखें: ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू: एक्शन में आए डीएम और एसपी, रायबरेली में दुकान हुईं सील

मौजूद रहे ये गणमान्य

इस दौरान अनिल द्विवेदी, राजन तिवारी, नदीम अहमद, रूहेल अहमद, अज्जू सिंह, आफताब आलम, इन्तेज़ार हैदर, सच्चिदानंद मिश्रा, मनोज शुक्ला, काजी रहमतुल्लाह, भूपेंद्र त्रिपाठी, तौकीर, मोहम्मद शाहिद, अनुराग श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- इन्तेज़ार हैदर, सिद्धार्थनगर

Tags:    

Similar News