Siddharthnagar: ताबड़तोड़ चले ईंट-पत्थर, भूमि विवाद पर भयानक बवाल
Siddharthnagar News: ज़िले के डुमरियागंज थाना भलुवाहि गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद पहले से चल रहा था। जिस को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई है।
Siddharthnagar News : ज़िले के डुमरियागंज थाना भलुवाहि गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद पहले से चल रहा था। गुरुवार की रात करीब दस बजे एक पक्ष की ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी गिराकर वापस जा रही थी। सड़क संकरी होने से दूसरे पक्ष की जमीन में वाहन का पहिया चला गया। जो थाने में चौकीदार भी हैं को नागवार लगी। बात गाली गलौज तक पहुंची और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और अपसा में चलने लगे ईंट पत्थर। जिससे ऊषा देवी पत्नी राम बहोरे 62 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जिन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के साथ क्विक रिस्पांस टीम भी पहुंची। ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र राम बहोरे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी ट्रैक्टर ट्राली रात में वापस आ रही थी। जो आरोपी विचार दास को नागवार लगने से उनका पूरा परिवार गाली गलौज करने लगा। जब सत्य प्रकाश व इंद्रमणि पुत्र राम बहोरे ने मना किया तो विपक्षी उन्हें मारने लगे। जिन्हें बचाने बुजुर्ग मां ऊषा देवी आई तो रंजीत जो थाने में चौकीदार भी हैं, प्रदीप, पिंगल, सिंगल पुत्र विचार दास के साथ ईंट पत्थर चलाने लगे।
जिसमें ऊषा देवी घायल हो गईं। ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए घर मे भाग गए। घटना की खबर पुलिस को मिली तो रात में डुमरियागंज व पथरा पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल डुमरियागंज सूर्यभान सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश मिश्र की तहरीर पर दूसरे पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शांति व्यवस्था के मद्दनेजर पुलिस फोर्स व क्विक रिस्पांस टीम गांव में तैनात कर दी गई है।