Siddharthnagar News: सबका हो अपना पक्का घर, सरकार की यही मंशा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा
Siddharthnagar News: जनपद में रविवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दौरा हुआ। उन्होंने यहां जल शक्ति मिशन के कार्यों की समीक्षा की और लाभार्थियों से संवाद किया।
Siddharthnagar News: जनपद में रविवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दौरा हुआ। उन्होंने यहां जल शक्ति मिशन के कार्यों की समीक्षा की और लाभार्थियों से संवाद किया।
लाभांवित किसानों से जलशक्ति मंत्री ने की बातचीत
जल शक्ति मंत्री ने विकास खंड उसका बाजार की ग्राम पंचायत गंगाधरपुर में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना का स्तरीय निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों, प्रशिक्षित किए गए व्यक्तियों से संवाद, उथले, मध्यम गहरे नलकूप योजना से लाभांवित किसानों से संवाद किया। कार्यक्रम जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं सांसद जगदंबिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, नगर पालिका सिद्धार्थनगर अध्यक्ष गोविंद माधव, सीडीओ जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
वर्ष 2024 तक हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य
मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों का ग्राम प्रधान गंगाधरपुर बेचन राम सहित तमाम ग्रामवासियों ने बुके देकर स्वागत किया गया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उपस्थित लाभार्थियों से बातचीत कर उनसे सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि सभी का अपना पक्का घर हो तथा उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले। वर्ष 2024 तक हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है।
मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो रहा है, सभी को निशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। पानी की टंकी से सभी को सुबह और शाम दोनों समय शुद्ध पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे है। हम लोगों को जल को बचाना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना ना करना पड़े। आज सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार द्वारा लोगों को निशुल्क बोरिंग और पंप सेट दिया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने गांव वालों को दिए प्रमाण पत्र
सांसद जगदंबिका पाल ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब सिंचाई मंत्री हम लोग के बीच में आकर संवाद कर रहे हैं। हर गांव में हर घर नल से जल देने का कार्य किया जा रहा है, इससे हम सभी को स्वच्छ जल मिलेगा। इस अवसर पर निशुल्क बोरिंग प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।