Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर बोले Akhilesh Yadav- समय बड़ा बलवान, जनता BJP को सबक सिखायेगी

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों को बीजेपी से सावधान रहने और मतदान तक सतर्क रहने की सलाह दी।

Report :  Sami Ahmed
Update: 2024-03-22 10:43 GMT

आज़म खान से मिलकर जेल से बाहर आते अखिलेश यादव (Social Media) 

Akhilesh Yadav Reaction on BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी के सीतापुर पहुंचे। अखिलेश यादव जिला जेल पहुंच सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे तक आजम खान से जेल में मुलाकात के बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया से बात की। इस दौरान यूपी  सीएम ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला। 

आज़म ने अखिलेश को दिए चुनावी टिप्स !

अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेल में दोनों नेताओं की डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई। कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो आजम खान ने लोकसभा को चुनाव को लेकर अखिलेश यादव को कई टिप्स दिए। जेल से बाहर निकलने के बाद अखिलेश ने मीडिया को बताया कि, रामपुर के टिकट को लेकर भी चर्चा हुई।

अखिलेश यादव- बीजेपी PDA से डर गई 

मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार PDA से घबराई हुई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, 'समय बहुत बलवान होता है। समय जब आएगा तो जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। जनता इंतजार कर रही है कि वोट डालने का मौका मिल जाए। उन्होंने कहा, एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेजने से लोकतंत्र में उनकी जीत नहीं होने वाली है।'

'इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजाया'

उन्होंने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। वहीं, इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है। जो इलेक्ट्रोल बॉन्ड मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास उसका क्या जवाब है? अखिलेश ने कहा, भाजपा नेताओं को जेल भेज सकती है जनता को नहीं। इसलिए लोकतंत्र में बहुत ताकत है।'

बदायूं की घटना पर क्या बोले अखिलेश?

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानून-व्यवस्था के मसले पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। बदायूं की घटना को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा कि, बदायूं की घटना से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में 'जीरो टॉलरेंस' का नारा है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर जीरो है।'

'वो हम और आजम साहब जानते हैं...' 

अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा, 'उनसे अच्छी बात हुई। यह हम और आजम खान साहब जानते हैं। मगर, भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। वह ईडी और सीबीआई को आगे कर रही है।'

मतदान तक बीजेपी से रहें सावधान और सतर्क 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों को बीजेपी से सावधान रहने और मतदान तक सतर्क रहने की सलाह दी। अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता के आवास पर भी गए। उनसे मुलाकात के बाद लखनऊ रवाना हो गए।

Tags:    

Similar News