Sitapur News: अनहोनी टल गई, तारकोल के टैंक में गिरे दो मासूम
Sitapur News: एसएचओ हनुमंत तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता के कारण बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से खुले टार टैंकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।;
sitapur News: सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के सालपुर गांव के चैनपुरवा में एक दुखद घटना घटी, जहां दो मासूम बच्चे खुले तारकोल के टैंक में गिरकर गंभीर संकट में फंस गए। ग्रामीणों की सूझबूझ और अथक प्रयास से उनकी जान बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार गांव के सैफ अली (8 वर्ष) पुत्र इमरान और तालिब (7 वर्ष) पुत्र आखिर तारकोल निकालने के प्रयास में टैंक में उतरे और फिसलकर अंदर गिर गए। तारकोल में धंसने के कारण उनके शरीर बाहर नहीं निकल पाए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गांव के सुजीत अवस्थी, उनके भाई कुंदन, शिवम और सत्यम ने तत्परता दिखाते हुए टैंक पर सीढ़ी लगाई और काफी प्रयास के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।
ग्रामीणों की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसएचओ हनुमंत तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता के कारण बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से खुले टार टैंकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे टैंकों की सुरक्षा की मांग की है।