55 साल राज करने के बाद भी कांग्रेस ने अमेठी के किसानों के बारे में नहीं सोचा: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से सांसद होते हुए भी सदन में आज तक अमेठी सांसद ने यहां के विकास के लिये कुछ भी नहीं कहा। न ही अमेठी के विकास के लिये कोई प्रस्ताव रखा, सिर्फ सांसद ने अमेठी के जनता को छला है।;

Update:2019-02-24 12:59 IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय मे किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 55 साल राज्य करने के बाद भी उन लोगों ने अमेठी के किसानों के विकास के बारे में नहीं सोचा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी के जनता के लिये कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया। अब यहां के 3 लाख 80 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें...ब्रांडेड सफारी सूट-साड़ियां और रसगुल्ले गिफ्ट कर बनाया जा रहा स्मृति ईरानी के जीत का समीकरण

15 साल सांसद रहकर राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को छला

स्मृति ईरानी ने यहां राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से सांसद होते हुए भी सदन में आज तक अमेठी सांसद ने यहां के विकास के लिये कुछ भी नहीं कहा। न ही अमेठी के विकास के लिये कोई प्रस्ताव रखा, सिर्फ सांसद ने अमेठी के जनता को छला है। जबकि हमारी सरकार मे अमेठी लोकसभा क्षेत्र के 5 लाख अभी तक सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हुए हैं।

उन्होंने कहा नरेंन्द्र मोदी जी के सहयोग से यहां के 12 किसानों को पद्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। भारत योजना से 10 करोड़ लोगों को फायदा हुआ। अमेठी मे 315 गरीब लोगों का आष्युमान के तहत इलाज हुआ।

ये भी पढ़ें...…तो इस हालत में स्मृति ईरानी कैसे अमेठी के कुम्हारों से चलवाएंगी इलेक्ट्रानिक चाक

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय मे आयोजित किसान सम्मान निधि के तहत आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुई पहुंची केंद्रीय मंत्री का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया।

उसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने पुलवामा में फिदाईन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। जिसमें नेता अधिकारी और आए हुए किसान शरीक हुए।

इसके बाद आयोजित कार्यक्रम मे शामिल किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही मन की बात सुनाई गई। इस मौके पर मंत्री सुरेश पासी, डीएम आर एम मिश्रा, पूर्व भाजपा विधायक जमुना प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह, बीजेपी नेता राजेश मसाला तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें...अमेठी दौरों से राहुल गांधी को चुनौती दे रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

 

Tags:    

Similar News