बबुली गैंग का असलहा लेकर भागने वाला सोहन कोल पकड़ा गया

यूपी पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में फंसने के बाद दुर्दांत सात लाख के इनामी डकैत बबुली कोल व लवलेश कोल का सफाया हो गया। गैंग के बचे सदस्यों की गिरफ्तारी और असलहे बरामद करने में यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस जुटी है। गुरुवार को यह असलहे बबुली कोल व लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गैंग के सदस्य लेकर भाग निकले थे।;

Update:2023-05-18 20:05 IST

लखनऊ: यूपी और मप्र में सीमावर्ती जिलों में आतंक का पर्याय बने सात लाख के कुख्यात इनामी डकैत बबुली कोल और उसके साथी दो लाख के इनामी लवलेश कोल के मारे जाने के बाद अत्याधुनिक असलहे लेकर इनामी डकैत संजय उर्फ सोहन कोल भाग गया था, जिसको गुरुवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस ने पाठा के जंगलों में मुठभेड़ के बाद बबुली गिरोह के इनामी डकैत सोहन कोल को गिरफ्तार करके आधुनिक असलहे भी बरामद कर लिए हैं।

ये भी देखें : मायावती को बड़ा झटका: अब इस पूर्व सांसद ने तोड़ा बसपा से नाता

मुठभेड़ के दौरान गिरोह के सरगना के मारे जाने पर अत्याधुनिक असलहे लेकर इनामी डकैत संजय उर्फ सोहन कोल भाग गया था

यूपी पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में फंसने के बाद दुर्दांत सात लाख के इनामी डकैत बबुली कोल व लवलेश कोल का सफाया हो गया। गैंग के बचे सदस्यों की गिरफ्तारी और असलहे बरामद करने में यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस जुटी है। गुरुवार को यह असलहे बबुली कोल व लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गैंग के सदस्य लेकर भाग निकले थे।

मुठभेड़ के दौरान गिरोह के सरगना के मारे जाने पर अत्याधुनिक असलहे लेकर इनामी डकैत संजय उर्फ सोहन कोल भाग गया था। यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी ऋषि यादव और चित्रकूट पुलिस एसपी मनोज कुमार झा, एएसपी बलवंत चौधरी की अगुवाई वाली टीम गैंग के शेष डकैतों की तलाश में लगी थी।

रहस्य से भी पर्दा उठने की भी संभावना

ये भी देखें : इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं के लिए ये है गुड न्यूज

गुरुवार को पाठा के जंगलों में सोहन कोल के दिखने पर घेराबंदी की गई जिस पर सोहन कोल ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए एक लाख के इनामी सोहन कोल को दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने बबुली कोल गैंग के अत्याधुनिक असलहे भी बरामद हुए हैं। उसके पास से दो स्प्रिंग फील्ड रायफल, एक 315 बोर की रायफल और 100 कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में पकड़े गये सोहन कोल से दुर्दांत बबुली और लवलेश कोल के मारे जाने के रहस्य से भी पर्दा उठने की भी संभावना है।

Tags:    

Similar News