Samajwadi Party Report Card: कभी घटी तो कभी ऐसे बढ़ी समाजवादी पार्टी की ताकत

Samajwadi Party Report Card: लोकसभा के आम चुनाव में भले ही अभी दो साल का वक्त बाकी हो पर विधानसभा चुनाव के लगभग तीन महीने बाद यूपी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की ताकत को और बढ़ाने का काम किया है।

Update: 2022-06-27 17:48 GMT

समाजवादी पार्टी-अखिलेश यादव: Photo - Social Media

Lucknow: लोकसभा के आम चुनाव (Lok Sabha Elections) में भले ही अभी दो साल का वक्त बाकी हो पर विधानसभा चुनाव के लगभग तीन महीने बाद यूपी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव (Lok Sabha by-election) में भाजपा की ताकत को और बढाने का काम किया है। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की घटती ताकत को लेकर राजनीतिक गलियारों में आज पूरे दिन चर्चा होती रही। कहा गया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है उससे साफ है कि लोकसभा के आम चुनाव में वह भाजपा को वाकओवर देने को तैयार है।

पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का बसपा से गठबन्धन हुआ था जिसमें बसपा को तो बड़ा लाभ मिला और उसने 10 सीटों को जीत लिया। पर इस गठबन्धन का समाजवादी पार्टी कोई लाभ नहीं उठा सकी और उसे पांच सीटों से ही संतोष करना पड़ा। जिनमें अब वह आजमगढ़ और रामपुर की सीट गंवा चुकी है। अब उसके पास केवल संभल मुरादाबाद और मैनपुरी की ही सीट बची है।

समाजवादी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड

यदि 2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस समय समाजवादी पार्टी 23 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। तब कांग्रेस की 206 तथा भाजपा की 116 सीटें थी। जबकि 2014 में उसे मात्र पांच सीटे ही मिली। इससे पहले 1996 में समाजवादी पार्टी अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ी और उसे 16 सीटें मिली। इसके बाद 1998 में 19, 1999 में 26 तथा 2004 में 36 लोकसभा की सीटें मिली थी।

अखिलेश यादव का नेतृत्व

जहां तक विधानसभा की बात है तो 1993 में समाजवादी पार्टी को 109, 1996 में 110 सीटें मिली थी। 2007 में समाजवादी पार्टी 96 सीटे मिली थी जबकि इसके पहले 2002 में उसे 146 सीटें हासिल हुई थी। लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ी और उसे 224 सीटें मिली। इसके बाद प्रदेश में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में सरकार बनी। जबकि 2017 में 47 और 2022 में समाजवादी पार्टी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 111 सीटें हासिल की।

Tags:    

Similar News