Sonbhadra: अंतर्राज्यीय डीजल तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, पंप मालिक सहित छह गिरफ्तार

Sonbhadra News: एसटीएफ टीम ने यूपी-एमपी सीमा पर वर्षों से सक्रिय डीजल तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में पंप मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update:2022-09-02 17:13 IST

पकड़ा गया टैंकर

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News: एसटीएफ (STF) के निरीक्षक पुनीत परिहार की अगुवाई वाली टीम ने यूपी-एमपी सीमा पर वर्षों से सक्रिय डीजल तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। डीजल लदे टैंकर, उसके साथ चल रहे दो वाहन और एक पंप पर डीजल बिक्री के एवज में लिए गए आठ लाख नगदी बरामद करने के साथ ही, एक पंप संचालक सहित छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक और पंप संचालक तथा एनसीएल की परियोजनाओं में स्थित कंज्यूमर पंपों को डीजल आपूर्ति की जिम्मदेारी लेने वाले व्यक्ति से भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान तबियत बिगड़ने पर उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। एसटीएफ ने पकड़े गए लोगों और बरामद नकदी-वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए शक्तिनगर पुलिस को सौंप दिया गया है। समाचार दिए जाने तक शक्तिनगर पुलिस उनसे पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।

ऐसे सामने आया डीजल तस्करी का रैकेट

चंदौली जिले के मुगलसराय के पास अलीगढ़ स्थित इंडियन आयल डिपो से एक टैंकर 29 हजार लीटर डीजल लोड कर सोनभद्र से सटे एमपी के दुद्धीचुआ परियोजना परिसर  स्थित कंज्यूमर पंप के लिए रवाना हुआ लेकिन यह टैंकर जिले से सटे एमपी के सिंगरौली जिले में स्थित दुद्धीचुआ कोयला परियोजना के खदान क्षेत्र में जाने की बजाय, सिंगरौली जिले के निगाही स्थित भैरो सर्विस स्टेशन पर पहुंच गया। यहां 17 हजार लीटर डीजल अनलोड करने के बाद, शेष डीजल लेकर टैंकर दुद्धीचुआ के लिए रवाना हो गया लेकिन जैसे ही टैंकर जिले की सीमा में स्थित दुद्धीचुआ परियोजना के गेट पर पहुंचा, वहां पहले से जाल बिछाकर बैठी एसटीएफ की टैंकर, उसे आगे-पीछे लोकेशन दे रही दो लग्जरी कार और उसमें सवार कुल छह लोग दबोच लिए गए। टीम ने मौके पर टैंकर रोकवाकर देखा तो उसमें से 17 हजार लीटर डीजल गायब था। वहीं कार में आठ लाख नकदी मिले, जिसे डीजल बिक्री का होने का दावा किया जा रहा है।

मौके से पकड़े गए से की पूछताछ

मौके से पकड़े गए पुष्पराज यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, मुहम्मद मकबूल खान, चालक कलीम से पूछताछ के आधार पर भैरो सर्विस स्टेशन के संचालक मुर्तुजा खान और श्रीराम फ्यूल के संचालक तथा एनसीएल में टोटल फ्यूल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालने वाले पप्पू टंडन को भी हिरासत में ले लिया गया। देर तक चली पूछताछ के बाद, पप्पू के अलावा शेष छह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए, डीजल टैंकर, कार, नकदी सहित शक्तिनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पूछताछ के दौरान पप्पू टंडन की तबियत खराब होने पर छोड़ दिया गया। हालांकि उन्हें क्लीनचिट नहीं दी गई है। उन पर जहां पुलिस की निगरानी बनी हुई है। वहीं इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमे में भी उनका नाम शामिल किया गया है।

मुर्तुजा सहित छह के गिरफ्तारी की पुष्टि

उधर, सेलफोन पर हुई वार्ता में एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार ने भी मुर्तुजा सहित छह के गिरफ्तारी की पुष्टि की। कहा कि पप्पू टंडर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। सारी कार्रवाई कर गिरफ्तार किए गए लोगों और की गई बरामदगी, आगे की कार्रवाई के लिए शक्तिनगर पुलिस को सौंप दी गई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर राजेश सिंह का सेलफोन पर कहना था कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ और मामले की जांच जारी है। जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी और पूरी कार्रवाई सार्वजनिक की जाएगी।

कई जिलों में फैला है रैकेट

सूत्रों की मानें तो डीजल तस्करी का यह रैकेट सिर्फ अनपरा-शक्तिनगर परिक्षेत्र तक ही नहीं सिमटा हुआ है बल्कि इसके तार जहां सीधे चंदौली और वाराणसी से जुड़े हुए हैं। वहीं इसे कई चर्चित सफेदेपोशों का संरक्षण और कई चर्चित चेहरों के जुड़े होने की चर्चा है। सेलफोन पर हुई वार्ता में निरीक्षक परिहार ने भी पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े नामों के जुड़ाव की जानकारी मिलने की बात स्वीकारी। कहा कि सारी जानकारी शक्तिनगर पुलिस को दे दी गई है। अब आगे की कार्रवाई और जांच उन्हीं को करनी है।

Tags:    

Similar News